Ramlala Darshan: राम मंदिर का उद्घाटन बीते महीने 22 तारीख को हुआ था. इसके बाद रामलला का दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. हर रोज करीब दो लाख से ज्यादा भक्त रामलला के दरबार में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. दूसरी ओर अब कई राज्यों के राजनेता भी दर्शन करने के लिए पहुंचने लगे हैं. इसी क्रम में मंगलावार को रामलला के दरबार में अरुणाचल प्रदेश की पूरी कैबिनेट पहुंचेगी.
मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत पूरी कैबिनेट मंगलवार को अयोध्या पहुंच रही है. सीएम खांडू समेत सभी कैबिनेट मंत्री रामलला के दर्शन करेंगे. ये सभी विशेष विमान से अयोध्या आ रहे हैं. इस विशेष विमान से करीब 70 लोग अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
RB News World Latest News