Breaking News

अयोध्या: मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव आज, 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, वोटिंग के बीच सपा ने लगाया धांधली का आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत

अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। 255 मतदान केंद्रों के 414 बूथों पर मतदान हो रहा है। 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता 10 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। प्रमुख रूप से भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद चुनाव मैदान में हैं। सपा के बागी संतोष कुमार (आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)) के टिकट चुनाव लड़ रहे हैं।

चुनाव में सपा ने धांधली का आरोप लगाया

मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच सपा ने धांधली का आरोप लगाया है। सपा ने ट्वीट आरोप लगाया कि मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 43,44,45,46 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा समाजवादी पार्टी के एजेंटों को पोलिंग स्टेशन के बाहर निकाला गया, फर्जी मतदान की सूचना। मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 106, 107 एवं 108 पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट को भगाया गया, मतदान करने से भी रोका जा रहा। सपा का आरोप है कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 171 एवं 172 पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट नहीं बनने दिए गए। संज्ञान ले चुनाव आयोग निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

पोलिंग बूथों पर लगी लंबी-लंबी लाइनें

 मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से पोलिंग बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। महिलाओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

मिल्कीपुर में बनाए गए हैं पिंक बूथ

मिल्कीपुर के इनायत नगर में पिंक बूथ बनाया गया है। यह बूथ महिलाओं के लिए बनाए गए हैं। पक्ष और विपक्ष के लिए मिल्कीपुर के उपचुनाव की सीट नाक का विषय बनी है। बीजेपी से चंद्रभानु पासवान तो समाजवादी पार्टी से सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद है मैदान में।

मिल्कीपुर में मतदान शुरू

 अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी ने अजीत प्रसाद और भाजपा ने चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा है।

मिल्कीपुर से लड़ रहे हैं ये 10 उम्मीदवार

ये हैं प्रत्याशी- अजीत प्रसाद (समाजवादी पार्टी), चन्द्रभानु पासवान (भारतीय जनता पार्टी), राम नरेश चौधरी (मौलिक अधिकार पार्टी), सुनीता (राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोसलिष्ट), संतोष कुमार (आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)), निर्दलीय अरविन्द कुमार, कंचनलता, निर्दलीय भोलानाथ, (कांग्रेस बागी), निर्दलीय वेद प्रकाश,निर्दलीय संजय पासी।

करीब 4 लाख मतदाता करेंगे वोट

3 लाख 70 हजार 829 मतदाता 10 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे जिसमें 1 लाख 92 हजार 984 पुरुष मतदाता,1 लाख 77 हजार 838 महिला मतदाता, सात थर्ड जेंडर भी करेंगे मतदान। विधानसभा क्षेत्र में 4811 नए युवा मतदाता। विधानसभा में है 255 मतदान केंद्र,414 मतदेयस्थल हैं।

निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए किए गई बंदोबस्त

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, 9 टीम उड़न दस्ता, 9 टीम स्टेटिक निगरानी टीम, 6 टीम वीडियो निगरानी, दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 4 जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।

मिल्कीपुर में सात बजे से शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे वोट

 मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 210 मतदेय स्थलों की वेब कास्टिंग होगी। 25 मत देय स्थल की वीडियोग्राफी होगी। 71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं।

About admin

admin

Check Also

Indian Deportation: अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासी भारतीयों के डिपोर्टेशन पर संसद में खूब हल्ला हुआ, विपक्षी नेताओं ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई सवाल पूछे…..’कोलंबिया ने आंख दिखा दी’

Indian Deportation: संसद में गुरुवार (6 फरवरी) को पूरे दिन अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *