Breaking News

अवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख इंजीनियर राशिद ने जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का दावा किया, “हम अपने विधायकों के साथ दिल्ली से कन्याकुमारी तक पूरे देश में जाएंगे, मैं किसी की बी टीम नहीं.”

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज बुधवार को पहले चरण का मतदान किया जा रहा है. इसी बीच अवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख इंजीनियर राशिद ने एक बार फिर घाटी में अमन और शांति की पहल पर जोर दिया है और केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य की पूर्व अब्दुल्ला सरकार पर भी निशाना साधा. इंजीनियर राशिद ने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि जम्मू-कश्मीर में सिर्फ सरकार बनाना हमारी पार्टी की प्राथमिकता नहीं, यहां के हालात कैसे बदलें, इस पर हमारा ज्यादा फोकस है. उन्होंने यहां के हालात के लिए सभी पार्टियों को जिम्मेदार बताया है.

इंजीनियर राशिद ने जम्मू-कश्मीर को लेकर मौजूदा एनडीए सरकार के साथ-साथ यहां की पूर्व सरकारों पर भी तीखा हमला बोला है. उन्होंने अब्दुल्ला सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उमर अब्दुल्ला ने अगर यहां विकास का काम किया होता तो उनको टोपी उतार कर वोट नहीं मांगने पड़ते. उन्होंने कहा कि मैं सिस्टम में रहा लेकिन सिस्टम को अपने लिए कभी इस्तेमाल नहीं किया. राशिद ने इसी के साथ दावा किया कि एनसी के वोटर्स भी चुपचाप हमें वोट करेंगे. साउथ कश्मीर के लोगों को भी पता है इंजीनियर रशीद जरूरी है.

जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का दावा

इंजीनियर राशिद ने विशेष बातचीत में ये भी दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में हम जरूर सरकार बनाएंगे. जमात-ए-इस्लामी के साथ कुछ मुद्दों पर बात हुई है. हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार बनाना हमारी प्राथमिकता नहीं है. राजनीति और विकास गाड़ी के दो पहिये हैं. कश्मीर के आम लोगों और युवाओं को राहत चाहिए. उन्होंने कहा कि हम चौकीदार बनेंगे और हम अपनी बात मनवाएंगे. हालांकि जमात-ए-इस्लामी प्रतिबंधित संगठन है.

पाकिस्तान से वार्ता सरकार का विषय

इंजीनियर रशीद से जब ये सवाल पूछा गया कि भारत को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए या नहीं? तो उन्होंने कहा कि ये केंद्र सरकार का मामला है. उन्होंने कहा कि कोई भी मसला बंदूक से नहीं बल्कि शांति और लोकतंत्र के माध्यम के जरिए होता है. इंजीनियर रशीद ने इसी के साथ घाटी के भटके हुए युवाओं से भी अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसे युवाओं को पढ़ाई के दौरान राजनीति से दूर ही रहना चाहिए.

हमारी पार्टी किसी की बी टीम नहीं

अवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख इंजीनियर राशिद ने उस आरोप को भी खारिज कर दिया, जिसके तहत उनकी पार्टी को बीजेपी की बी टीम कहा जाता है. उन्होंने कहा कि मैं बी टीम होता तो मेरे केस भी वापस ले लिये जाते जैसे बाक़ी लोगों के ले लिये गए हैं. उन्होंने कहा कि मैं दिल जला हूं. ये मोदी का नया कश्मीर नहीं है, ये हमारा कश्मीर है.

About admin

admin

Check Also

Rajasthan: मावली के लोपडा में रेप के बाद 8 साल की नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी, आरोपी के माता पिता को कोर्ट ने 4-4 साल की सजा दी

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में आज न्याय की जीत हुई है। रेप के बाद 8 साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *