साउथ अफ्रीका की टीम लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंची है, जिसमें वह मेजबान टीम के खिलाफ 10 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला डार्विन के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों की नजरें अगले साल की शुरुआत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर रहने वाली हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम हाल में ही वेस्टइंडीज के दौरे पर थी, जिसमें उन्होंने मिचेल मार्श की कप्तानी में वहां पर खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज के सभी मुकाबलों को अपने नाम किया था। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका टीम का भी पिछले कुछ सालों में इस फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है।
इस सीरीज को लेकर को लेकर बात की जाए तो कुछ प्लेयर्स के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया को लेकर बात की जाए तो उसमें ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड का नाम शामिल है। मैक्सवेल का वेस्टइंडीज के दौरे पर टी20 सीरीज में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था, तो वहीं दूसरी तरफ हेड को इस सीरीज से आराम दिया गया था। साउथ अफ्रीका टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।
यहां पर देखिए टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया – मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैट कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा।
साउथ अफ्रीका – एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन, रासी वैन डेर डुसेन।
कब और कहां पर देख सकते हैं ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच
दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 अगस्त को खेला जाएगा, जिसमें इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 2:45 पर होगी। इस मैच को भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर सीधा लाइव टीवी पर देख सकते हैं। वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार की एप होगी।