Breaking News

Aurangabad: औरंगाबाद में आज सुबह दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

Aurangabad : औरंगाबाद में आज सुबह दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेहुटी गांव की है. सोमवार की सुबह 8 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है. ये दोनों बच्चे चचेरे भाई थे. मृतकों में एक बच्चा प्रमोद प्रसाद गुप्ता का 7 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार था जबकि दूसरा बच्चा विनोद प्रसाद गुप्ता का 5 वर्षीय पुत्र राजकुमार था.

सदर अस्पताल में दोपहर 12 बजे पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे गांव से दक्षिण दिशा की ओर पानी टंकी स्थित तालाब के पास खेल रहे थे. इसी दौरान प्रिंस का पैर फिसल गया और तालाब में गिर गया. पानी अधिक होने के कारण वह चीखने-चिल्लाने लगा. इसी दौरान प्रिंस को बचाने के लिए राजकुमार ने भी तालाब में छलांग लगा दी. दोनों गहरे पानी में डूब गए जिससे मौत हो गई.

परिजनों को बच्चों के डूबने की जानकारी तब हुई जब एक का शव (प्रिंस का) पोखर में दिखा. ग्रामीणों ने शोर मचाया और इसकी सूचना परिजनों को दी. लोग दौड़े-दौड़े पहुंचे. दूसरे बच्चे राजकुमार की तलाश शुरू की. राजकुमार नहीं मिला तो ग्रामीण पोखर में ही उसे खोजने लगे. कुछ देर में उसका शव को भी तालाब से ही मिला. परिजन दोनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

फेरी का काम करते हैं प्रिंस और राजकुमार के पिता

दोनों बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सदर अस्पताल में बच्चों के शव की सूचना पर नगर थाना के दारोगा प्रदीप कुमार पहुंचे. पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि प्रिंस और राजकुमार के पिता फेरी का काम करते हैं.

घटना की सूचना पर जिला पार्षद अनिल यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि दिलीप प्रसाद गुप्ता, पूर्व वार्ड पार्षद विजय मेहता, नौगढ़ मुखिया पंकज यादव आदि सदर अस्पताल पहुंचे. परिवार को ढांढस बंधाया. जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख का मुआवजा तुरंत दिया जाएगा. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हुई है.

About admin

admin

Check Also

उत्तर प्रदेश: बागपत जिले में एक ढाबे पर रोटी बनाते समय उसपर थूकने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने एक ढाबे में रोटी बनाते समय उसपर थूकने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *