Breaking News

Aurangabad: औरंगाबाद की बारुण थाने की पुलिस ने एक फर्जी डीटीओ साहेब को गिरफ्तार किया

Aurangabad News: औरंगाबाद की बारुण थाने की पुलिस ने एक फर्जी डीटीओ साहेब के गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके साथ दो अन्य लोगों को भी दबोचा है. तीनों जालसाजों को थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ से गिरफ्तार किया गया है, ये तीनों नकली डीटीओ बनकर वाहन चालकों से ठगी कर रहे थे.

बारुण पुलिस की गश्ती टीम ने दबोचा

दअसल, तथाकथित एक डीटीओ साहब अपने दो साथियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के ब्लॉक मोड़ के समीप ट्रकों को रोककर उनके कागजातों की जांच कर रहे थे. इतना ही नहीं कमी निकाल कर उन पर जुर्माना भी लगा रहे थे और जुर्माना वसूल भी रहे थे. इसी बीच बारुण पुलिस की गश्ती टीम भी उधर से गुजरी. सोंचा कि साहब को थोड़ी जांच में सहयोग कर देते हैं.

इस दौरान पुलिस को डीटीओ के जरिए दी जा रही पेनाल्टी रसीद पर संदेह हो गया. शक होते ही पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी. फिर क्या था मामला आईने की तरह साफ हो गया. धोखाधड़ी का पर्दाफाश होते ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. पूछताछ में जालसाजों ने अपराध स्वीकार किया है.

उनकी पहचान छपरा जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र कोजी भुआलपुर निवासी अभिषेक कुमार, दिघवारा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी सूरज कुमार एवं विवेक कुमार के रूप में की गई है. इनके पास पास से एक स्कॉर्पियो जब्त किया गया है, जिससे सायरन, एक हैंड स्पीकर माइक, लाल एवं ब्लू जलने वाली बत्ती के साथ फर्जी नंबर प्लेट और अन्य सामग्रियां बरामद की गई हैं. तीनों को जांच के बाद जेल भेज दिया गया है.

तीनों का रहा है अपराधिक इतिहास- थानाध्यक्ष

इस संबंध में थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि ये तीनों नकली डीटीओ बनकर वाहन चालकों से ठगी कर रहे थे. इनका अपराधिक इतिहास रहा हैं, ये पहले भी जेल जा चुके हैं. ये पहले भी इस तरह के कांडों को अंजाम दे चुके हैं, बीते काफ़ी दिनों से फर्जी डीटीओ बनकर ये अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे थे. इसके पास जो स्कॉर्पियो बरामद हुई है उसकी जांच की जा रही है कि कहीं यह चोरी की तो नहीं है.

About admin

admin

Check Also

संभल में होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न, सीओ अनुज चौधरी ने बताया कि होली का जुलूस मस्जिद के पीछे से निकला, जिसमें लगभग 3000 लोग शामिल थे.

संभल में तनाव के बीच आज होली और जुमे की नमाज शांति के साथ पूरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *