Breaking News

औरैया: बरेली हादसे को ध्यान में रखते हुए औरैया जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने अधूरे पुल पर आनन-फानन में दीवार का निर्माण कराया, हैरान यह पुल भी गूगल मैप पर पूरा बना हुआ दिखा…..

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे कार सवार तीन लोग गूगल मैप के कारण हादसे का शिकार हो गए थे. हादसे में इनकी कार पुल से नीचे गिर गई थी और तीनों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद आरोप लगा था कि गूगल मैप पर अधूरे रास्ते को पूरा दर्शाया जा रहा था, जिससे तीन लोगों की जान चली गई. वहीं अब बरेली के साथ-साथ अन्य जिलों में अधिकारी ऐसे अधूरे पुलों को लेकर जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.

अधूरा पुल गूगल मैप में दिखा पूरा, औरैया DM ने खड़ी करा दी दीवार; बरेली में गई थी 3 लोगों की जान

बरेली हादसे के बाद औरैया जिला प्रशासन भी जागा है. जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा PWD विभाग से अधूरे पुलों की जानकारी ली गई है. जानकारी करने पर पता चला कि औरैया-फफूंद मार्ग पर पड़ने वाली सेंगुर नदी का पुल अधूरा बना पड़ा है, लेकिन गूगल में पूरा दर्शा रहा है. डीएम ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधूरे पुल पर दीवार बनाकर रास्ता ब्लॉक करने को कहा.

औरैया-फफूंद मार्ग पर बना अधूरा पुल

जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने औरैया-फफूंद मार्ग पर अधूरे बने पड़े नदी के पुल पर दीवार बनवा कर रास्ता भी इंगित करवा दिया है, जिससे किसी तरह का कोई बड़ा हादसा न हो सके. गूगल मैप पर भी इसका सुधार कराया गया. अधूरा बना वह पुल गूगल पर अब अधूरा दर्शा रहा ह. जिलाधिकारी ने कहा कि वहां पर दीवार भी बनवा दी गई जो मैप पर बराबर दर्शा रही है.

DM ने किया था पुल का निरीक्षण

जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि औरैया-फफूंद मार्ग पर यह पुल बना है. ये अभी दो से तीन जगहों पर अधूरा है. बरेली की घटना को देखते हुए PWD से इसकी जानकारी मांगी गई और निरीक्षण भी किया गया. वहां पर हम लोगों ने एक रिटेनिंग वॉल क्लॉज बॉल बना दी है. साथ ही संकेत भी लगा दिया है कि आगे मार्ग अवरुद्ध है. कृपया किनारे से जाएं. पहले यह गूगल पर सीधा-सीधा दिखा रहा था, लेकिन अब मार्क हो गया है.

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *