गुजरात के अहमदाबाद से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है. गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. चारों आतंकी श्रीलंका के नागरिक हैं. गुजरात एटीएस फिलहाल चारों आतंकियों को अज्ञात स्थान पर ले गई है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
आतंकी किस इरादे से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आए थे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
गुजरात एटीएस ने इससे पहले भी एक सीक्रेट ऑपरेशन में ऐसे पांच लोगों को हिरासत में लिया था, जो लोग आईएस खुरासान से जुड़े थे. उसी समय गुजरात एटीएस को सूचना मिली कि तीन लोग पोरबंदर समुद्री रास्ते से अफगानिस्तान और वहां से ईरान जाने की फिराक में हैं.
सूचना के आधार पर गुजरात एटीएस ने पोरबंदर में छापेमारी की और श्रीनगर से उम्मेद मीर, हनान शोल और मोहम्मद हाजिम नाम के तीन संदिग्धों को पोरबंदर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था और ISIS के इंडिया मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था.
देश में बड़ा आतंकी हमला करने के फिराक में थे आतंकी
सूत्रों के मुताबिक, ये चारों आतंकी देश में बड़ा आतंकी हमला करने के फिराक में थे. प्रारंभिक जांच पता चला है कि ये आतंकी श्रीलंका से वाया चेन्नई अहमदाबाद पहुंचे थे. टारगेटेड लोकेशन पर पहुंचने से पहले ही गुजरात एटीएस ने इन चारों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी में ये भी मालूम हुआ है कि ये आतंकी पाकिस्तान के हैंडलर के आदेश का इंतजार कर रहे थे. इन आतंकियों के अहमदाबाद तक पहुंचने के बाद गुजरात पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है.
एयरपोर्ट पर हैंडलर का इंतजार कर रहे थे आतंकी
चारों आतंकी एयरपोर्ट पर अपने हैंडलर का इंतजार कर रहे थे जो उन्हें बताने वाला था कि साजिश को कैसे अंजाम दिया जाना है, उसी दौरान एटीएस ने चारों को दबोच लिया. पुलिस को उनके मोबाइल फोन से कुछ संदिग्ध चैट भी बरामद हुई है, जो कोडिंग की भाषा में है.
पाकिस्तान से मिलने थे हथियार
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान में बैठे एजेंटों ने चारों आतंकियों से हमले को अंजाम देने के लिए हथियार मुहैया कराने का वादा किया था लेकिन उससे पहले ही एटीएस ने उनकी साजिश को नाकामा कर दिया. चारों कथित तौर पर श्रीलंका से चेन्नई के रास्ते अहमदाबाद पहुंचे थे. इससे पहले की वह अपने लक्ष्य को अंजाम दे पाते पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.
आज एयरपोर्ट पर पहुंचने वाली हैं IPL का तीन टीमें
बता दें कि आज आईपीएल की तीन टीमें अहमदाबाद पहुंचने वाली हैं क्योंकि अहमदाबाद में ही मंगलवार को क्वालिफायर -1 और बुधवार को एलिमिनेटर मैच खेला जाना है. ऐसे में किसी भी चूक से इन टीमों को भी खतरा हो सकता था.
एयरपोर्ट को मिली थी बम की धमकी
गौरतलब है कि 12 मई को अहमदाबाद एयरपोर्ट को एक ईमेल के माध्यम से एक बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी.
पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने कहा कि धमकी भरा मेल एक अज्ञात शख्स की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजा गया था, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूरे हवाई अड्डे की जांच की थी.
पिछले साल एटीएस ने राजकोट से अल कायदा से कथित तौर पर जुड़े तीन नागरिकों को गिरफ्तार किया था. तीनों इस आतंकी संगठन में लोगों को भर्ती कराने के लिए एक बांग्लादेशी हैंडलर के लिए काम कर रहे थे.
RB News World Latest News