Atiq Ahmed News: पूर्व सांसद अतीक अहमद के प्रयागराज स्थित कार्यालय में आग लगने की खबर सामने आई है. अतीक अहमद के बुलडोज किए गए कार्यालय के अंदर आग लगी है. शाम के वक्त कार्यालय के अंदर कमरे से आग की तेज लपटें और धुंआ दिखाई दिया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी हैं. इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि यह अतीक अहमद का कार्यालय था, यहां पर कपड़े और पन्नी (पॉलीथिन) है शायद किसी कारण उसमें ही आग लगी है. हवा भी तेज है इसलिए आग लगी हो सकती है. हमें समय रहते ही सूचना मिली और फायर टेंडर की गाड़ी ने समय पर पहुंचकर आग को बुझा दिया. इस दफ्तर पर बुलडोजर चला था और इस समय यहा खाली ही पड़ा है.
इस खाली दफ्तर में अतीक के परिवार के तमाम कागजात और फर्नीचर रखे हुए हैं. बुलडोजर से ध्वस्त किए गए इस दफ्तर के बचे हुए हिस्से को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया था. वहीं आग लगने की घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. अतीक अहमद का यह कार्यालय खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकिया में स्थित है.
माफियाओं के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई के दौरान इसके एक हिस्से को पीडीए ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था. उमेश पाल शूटआउट के बाद इसी कार्यालय से लाखों रुपये और असलहे बरामद हुए थे. इसी दफ्तर में अतीक अहमद का दरबार सजा करता था.
15 अप्रैल 2023 को हुई थी अतीक और अशरफ की हत्या
बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल 2023 को हत्या कर दी गई थी. काल्विन हॉस्पिटल में मेडिकल कराने जाने के दौरान तीन हमलावरों ने गोली मार दी थी.