Breaking News

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर… पहुंचकर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की आज यानी शुक्रवार (16 अगस्त) को पुण्यतिथि है. इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने उनके समाधि स्थल सदैव अटल पर पहुंचना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सदैव अटल पहुंचकर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी है.

अटल बिहारी वाजपेयी का देहांत 16 अगस्त, 2018 को दिल्ली में हुआ था. उनका जन्म 1924 में ग्वालियर में हुआथा. वह प्रधानमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी पीएम थे. आइए जानते हैं कि अभी तक अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स क्या हैं.

राष्ट्रपति मुर्मू ने अर्पित की श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति मुर्मू शुक्रवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली स्थित उनके समाधि स्थल सदैव अटल पहुंचीं. यहां पर उन्होंने समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की.

 

पीएम मोदी पहुंचे सदैव अटल

प्रधानमंत्री मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए सदैव अटल पहुंचे. यहां पर उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. पीएम मोदी अपने भाषणों में अटल बिहारी का जिक्र करते हुए आए हैं.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी पहुंचे सदैव अटल

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर सदैव अटल पहुंचे. उन्होंने यहां पहुंचकर पूर्व पीएम को याद किया.

एनडीए नेताओं ने भी दी अटल बिहारी को श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी है. उनकी पुण्यतिथि के मौके पर कई सारे एनडीए नेता सदैव अटल पहुंचे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दी श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लेकर कहा जाता है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शिष्यों में से एक थे. शुक्रवार को राजनाथ सिंह सदैव अटल पहुंचे और उन्होंने अपने गुरु वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया है. वह सदैव अटल पहुंचे और उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की. बिरला बीजेपी के बड़े नेताओं में से एक हैं. वह लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने हैं.

 

मनोहर लाल खट्टर ने भी दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी सुबह-सुबह अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल सदैव अटल पहुंचे और उन्होंने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की. खट्टर ने उनके मार्गदर्शन में काफी काम भी किया है.

 

जेपी नड्डा ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार सुबह सदैव अटल पहुंचे और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने वाजपेयी की समाधि पर फूल भी अर्पित किए.

अटल बिहारी की बेटी ने पिता को दी पुष्पांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनकी गोद ली हुईं बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य ‘सदैव अटल’ पहुंचीं. यहां पर उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर अपने पिता को याद किया.

इन नेताओं ने भी दी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि

जेडीयू नेता संजय झा, नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो, सिक्किम प्रेम सिंह तमांग, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, गिरिराज सिंह, वीरेन्द्र कुमार, डॉ जीतेंद्र सिंह और अन्य नेताओं ने भी पूर्व पीएम को सदैव अटल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी है.

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *