Breaking News

अफ्रीकी देश सूडान में हैजा बीमारी फैलने से हाल के हफ्ते में कम से कम 22 लोगों मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोगों का इलाज चल रहा

अफ्रीकी देश सूडान में हैजा बीमारी फैलने से हाल के हफ्ते में कम से कम 22 लोगों मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोगों का इलाज चल रहा है. अफ्रीकी देश सूडान में 16 महीने से संघर्ष जारी है. साथ ही यह विनाशकारी बाढ़ से भी प्रभावित है.

सूडान के स्वास्थ्य मंत्री हैथम मोहम्मद इब्राहिम ने एक बयान में कहा कि हाल के हफ्ते में हैजा के कारण कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कम से कम 354 मामलों की पुष्टि हुई है.

700 लोगों की मौत

दरअसल सूडान में विनाशकारी बाढ़ के बाद इन दिनों हैजा ने तबाही मचा दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल के हफ्तों में हैजा से करीब 22 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि सैकड़ों लोग अभी भी बीमारी से जूझ रहे हैं. बता दें कि सूडान में हैजा की बीमारी 2017 में भी फैल चुकी है. इस साल दो महीने से भी कम समय में लगभग 22 हजार लोग बीमार हो गए थे. वहीं कम से कम 700 लोगों की मौत हो गई थी.

2,400 से अधिक लोग बीमार

वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि इस बीमारी ने 1 जनवरी से 28 जुलाई तक सूडान में हैजा से 78 लोगों की मौत हुई थी. इस दौरान 2,400 से अधिक लोग बीमार हो गए थे. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक हैजा दस्त का कारण बनता है और समय पर इलाज न होने से मौत संभव है.

बाढ़ ने मचाई तबाही

बता दें कि यह दूषित भोजन या पानी की वजह से फैलता है. बता दें कि हाल के हफ्तों में विनाशकारी बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई. अधिकारियों ने बताया कि सूडान के 18 राज्यों में से 12 में दर्जनों लोग मारे गए. संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी के अनुसार, बाढ़ की वजह से लगभग 1 लाख 18 हजार लोग विस्थापित हुए हैं.

About Manish Shukla

Check Also

SFJ प्रमुख गुरपतवंत पन्नू ने एक बार फिर भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और कनाडा में रूसी राजदूत ओलेग स्टेपानोव पर हमला करने की धमकी दी…

खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत पन्नू ने एक बार फिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *