असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को NRC नंबर देने होंगे। दरअसल, असम में अवैध घुसपैठ का मामला काफी पहले से बना हुआ है। हाल ही में पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बीच घुसपैठियों की संख्या पहले से और भी ज्यादा हो गई है। इस पर प्रदेश सरकार लगातार नजर भी बनाए हुए है। इस बीच, सीएम हिमंत ने ये ऐलान किया।
