असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के साथ किसी भी चुनावी गठजोड़ से सोमवार को इनकार किया है. साथ ही साथ हुमायूं कबीर के प्रस्तावों को राजनीतिक रूप से संदिग्ध और वैचारिक रूप से असंगत बताया है.
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद असीम वकार ने कहा कि कबीर को व्यापक रूप से बीजेपी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ राजनीतिक रूप से जुड़ा हुआ माना जाता है. वकार ने एक बयान में कहा कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी के अनुसार कबीर को अधिकारी के राजनीतिक तंत्र का हिस्सा माना जाता है. यह सभी जानते हैं कि अधिकारी बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के मुख्य रणनीतिक ढांचे के भीतर काम करते हैं.
पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि AIMIM मुस्लिम समुदाय उकसावे से प्रेरित राजनीति का समर्थन नहीं करता. मुस्लिम समुदाय राष्ट्र निर्माण में विश्वास रखता है, उसे तोड़ने में नहीं. पार्टी हमेशा देश को मजबूत करने वाली ताकतों के साथ खड़ी है और अशांति और विभाजन पैदा करने वालों को नकारता है.
पार्टी बोली- हमारी राजनीति संवैधानिक मूल्यों पर आधारित
पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी का जिक्र करते हुए वकार ने कहा कि हमारी राजनीति संवैधानिक मूल्यों, शांति और सामाजिक सद्भाव पर आधारित है. वह ऐसे किसी भी व्यक्ति से नहीं जुड़ सकते हैं जिसका काम एकता को खतरे में डालना हो, सामाजिक मतभेदों को गहरा करते हों और या फिर विनाश की राजनीति को बढ़ावा देते हो.
वकार ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल के मुसलमान हुमायूं कबीर के हालिया कदमों के पीछे की राजनीतिक मजबूरियों से पूरी तरह वाकिफ हैं. उन्होंने कहा कि लोग साफ तौर पर समझते हैं कि वह किसके इशारे पर और किस हद तक और किस मकसद से काम कर रहे हैं.
RB News World Latest News