ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस चीन में रफ्तार पकड़ने के साथ ही दुनिया में फैलने लगा है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. अभी तक देश में 6 संक्रमित मिल चुके हैं. इन सभी मामलों में संक्रमण की पुष्टि बच्चों में हुई है. अहमदाबाद में 1, बेंगलुरु में 2, चेन्नई में 2 और कोलकाता में भी 1 बच्चा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) से संक्रमित पाया गया है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान है. मंत्रालय ने कहा है कि सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र की सरकारों ने लोगों से कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है. संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी अस्पतालों से कहा है कि वो इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें.
संक्रमितों को लेकर मंत्रालय ने क्या कहा?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, तीन 3 महीने की बच्ची को ब्रोंकोन्यूमोनिया की शिकायत थी. परिवार ने उसे बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां उसके एचएमपीवी से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. ब्रोन्कोन्यूमोनिया से पीड़ित 8 महीने के एक शिशु को 3 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसके एचएमपीवी से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. अब बच्चा संक्रमण से उबर चुका है. दोनों बच्चों की कोई इंटरनेशल ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है.
तमिलनाडु के मामलों को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि चेन्नई में 2 बच्चों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस की पुष्टि हुई है. इनका इलाज किया जा रहा है. उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि एचएमपीवी पहले से ही भारत सहित दुनिया के कई देशों में है. मंत्रालय इसकी स्थिति की निगरानी कर रहा है.