Breaking News

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले खुलेआम पैसे और सोने के चेन बांट रही लोगों में काफी असंतोष

Arvind Kejriwal On BJP: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़े आरोप लगाये हैं. उन्होंने मंगलवार (14 जनवरी) को कहा कि बीजेपी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले खुलेआम पैसे बांट रही है. सोने के चेन तक बांट रही है. इससे लोगों में काफी असंतोष है.

उन्होंने कहा, ”गाली गलौज पार्टी वालों के पास बहुत बहुत पैसा हो गया है. अब इन्होंने अपने नेताओं को सोने की चेन बांटने को भेजी हैं. लेकिन इनके नेता बांट नहीं रहे. जो इनके दफ़्तर में जाकर इनसे लड़ता है, उसको चुप करने के लिए उसे दे देते हैं. आपको भी चेन चाहिए तो आप भी इनके दफ़्तर जाकर ले आइए.”

बीजेपी के नेता कमा रहे पैसे- केजरीवाल 

केजरीवाल ने कहा, ”इनकी पार्टी (बीजेपी) ने भेजे 10-10 हजार रुपये, लेकिन इनके नेताओं को लग रहा है कि जीत तो रहे नहीं हैं, तो पैसे ही कमा लो. इनके नेताओं ने 9-9 हजार रुपये रख लिए और 1000-1000 रुपये बांट दिए. वो भी सभी को नहीं दिए, जैसे जैसे लोगों को ये पता चल रहा है, इससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है.”

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया, ”इनके नेता जनता के नाम पर आए पैसे को खा गए, जहां इनके नेता जा रहे हैं, जनता कह रही है पैसे रख. इनके लोगों ने कहीं कंबल बांटे और कहीं नहीं, इससे भी लोग नाराज हैं. लोग पूछ रहे हैं कि हमारा कंबल, साड़ी, जूते और जैकेट कहां गए. इन्होंने सोने के चेन तक बांटे, एक दो कॉलोनी में बांटे हैं.”

पैसे ले लें, लेकिन वोट नहीं दें- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”ये लोग कह रहे हैं कि हम वोट खरीद लेंगे. लोगों से अपील करता हूं कि जो भी मिल रहा है ले लो, लड़-झगड़ कर ले लो. इनके दफ्तर में जाकर ले लो, लेकिन वोट नहीं बिकने देना. हमारा वोट कीमती है, हीरे से भी ज्यादा कीमती है.”

आप प्रमुख ने कहा, ”मैं नहीं कह रहा कि आप को वोट दें, लेकिन जो पैसे बांट रहे उसे मत देना. ये गद्दार हैं. ये देश को खरीदना चाहते हैं, इन्हें अहंकार है. उनका पैसा बर्बाद कर देना. साबित कर दो कि दिल्ली की जनता को खरीदा नहीं जा सकता. इन गुंडों को बता दो इसबार कि दिल्ली के लोग बिकाऊ नहीं हैं.”

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में एकबार फिर से आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत से स्थिर सरकार बनेगी. बता दें कि दिल्ली में पांच फरवरी को वोट डाले जाएंगे और नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी. इससे पहले बीजेपी, कांग्रेस और आप एक दूसरे पर सियासी आरोप लगा रही है.

About Manish Shukla

Check Also

आसाराम की जमानत अवधि बढ़ने से रेप पीड़िता के पिता ने परिवार की सुरक्षा को लेकर खतरा जता बोले- वो हमारे साथ कुछ भी कर सकते है

शाहजहांपुर: रेप के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *