Arvind Kejriwal On Sunita Kejriwal: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और तेज करते हुए सोमवार को विधानसभावार जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत की. पहले दिन AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में किराड़ी और तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया.
आप के राष्ट्रीय महासचिव संगठन संदीप पाठक ने सभी कार्यकर्ताओं को दिल्ली में ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ की शपथ दिलाई. इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्हें अपने अपने विधानसभा में हर एक बुध पर आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने का मंत्र दिया.
‘सुनीता की CM बनने में कोई रुचि नहीं’
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “हम लोग बहुत सोच समझकर टिकट देंगे. जिसको भी टिकट दें, आपको उसकी तरफ नहीं देखना है. मेरा कोई रिश्तेदार नहीं है. मैं बिल्कुल परिवारवाद नहीं करता. जब मैं जेल से बाहर आया था, बहुत लोगों ने कहा कि अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाएगा. मेरी पत्नी को मुख्यमंत्री बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है.”
उन्होंने कहा, “मैंने कभी कोई भाई-भतीजावाद नहीं किया. मेरे परिवार से कोई राजनीति के अंदर नहीं है. मेरा कोई दोस्त नहीं है, मेरा कोई रिश्तेदार नहीं है. जिन-जिन को जो भी टिकट देंगे, सोच समझकर देंगे. किसने क्या काम किया, कैसे किया.”
‘दिल्ली की सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव’
अरविंद केजरीवाल ने ये भी साफ कर दिया कि आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिसको भी टिकट मिले, केजरीवाल के लिए काम करना है. ये मत कर देना, इसको टिकट क्यों नहीं, उसको क्यों नहीं दी? अरविंद केजरीवाल अपने रिश्तेदारों को टिकट नहीं देगा.
‘डबल इंजन के फेर में फंसने की जरूरत नहीं’
उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले पूरे देश में कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार लाओ, लेकिन दिल्ली की जनता डबल इंजन के चक्कर में न पड़े, क्योंकि यह एक छलावा है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है, लेकिन दिल्ली की तरह कहीं भी मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा और इलाज नहीं मिलता है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वालों ने इस बार पूरी तैयारी कर रखी है कि दिल्ली में साम-दाम-दंड-भेद कर किसी भी तरह से दिल्ली के काम बंद करवाओ. इन लोगों को बड़ी मुश्किल हो रही है. अभी तक ये हमें गालियां देते थे कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी देता है. अब मजबूरी में इन लोगों को भी हमारी भाषा इस्तेमाल करनी पड़ रही है.
‘पीएम को इस काम के लिए किया मजबूर’
दिल्ली के पूर्व सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक आम आदमी पार्टी है, तब तक इन्हें हमारी भाषा इस्तेमाल करनी पड़ेगी. पहले ये लोग कहते थे कि ये अपना संकल्प पत्र जारी कर रहे हैं, लेकिन जब मैंने कहना चालू किया कि हम गारंटी दे रहे हैं तो मोदी जी भी, मोदी की गारंटी कहते हैं. इसलिए इनके लिए जरूरी है कि किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी को खत्म करो.
‘बीजेपी वाले 20 राज्यों में नहीं कर पाए ये काम’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकारी स्कूल ठीक हुए. यही काम बीजेपी वाले नहीं कर पा रहे हैं. इनकी 20 राज्यों में सरकार है, लेकिन इनसे स्कूल ठीक नहीं हो रहे. बिजली तो हो सकता है, ये फ्री दें या न दें. वो तो अलग बात है. इनसे स्कूल और अस्पताल ठीक नहीं हो रहे. हम जहां भी वोट मांगने जाते हैं, पंजाब के लोगों ने भी हमारे दिल्ली के काम देखकर हमें वोट दे दिया. गुजरात और गोवा गए, वहां भी हमारे एमएलए बन गए. अब कश्मीर में भी हमारा एक एमएलए बन गया. इसके बावजूद बीजेपी वाले हमें दिल्ली में हराने की पूरी कोशिश करेंगे.
‘इसलिए AAP की सरकार सबके लिए जरूरी’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पहले सरकारी अस्पतालों की हालत बहुत बुरी थी. गली-गली में मोहल्ला क्लीनिक बन गए. अब जब लोग सरकारी अस्पताल में इलाज कराने जाते हैं, पूरा इलाज मुफ्त होता है. सारे सरकारी अस्पताल शानदार बना दिए. सारी दवाईयां फ्री, सारे टेस्ट फ्री, इलाज फ्री.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में बीजेपी दोबारा आ गई तो सरकारी अस्पतालों की वही हालत हो जाएगी. इसलिए आम आदमी पार्टी की सरकार दोबारा लाना जरूरी है. अपने परिवार के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए, महंगाई से छुटकारा पाने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार बनाना जरूरी है.
‘पहले 10-10 घंटे लगती थी बिजली की कट’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे आज भी याद है 2014 के गर्मियों के अंदर पूरी दिल्ली की साढ़े पांच हजार मेगावॉट की पीक डिमांड थी. उस वक्त 10-10 घंटे बिजली जा रही थी. इस साल गर्मियों में दिल्ली की साढ़े आठ हजार मेगावॉट की डिमांड थी. अब तो फ्री बिजली है, हर घर में एसी लगे हुए हैं. उस वक्त साढ़े पांच हजार मेगावॉट की डिमांड थी तो 10 घंटे पावर कट लग रहे थे. इस साल गर्मियों में साढ़े आठ हजार मेगावॉट की डिमांड थी, बिजली की इतनी डिमांड बढ़ गई, पूरी दिल्ली के अंदर एक भी पावर कट नहीं लगा. 24 घंटे बिजली आ रही थी. यह चमत्कार है. कोई चमत्कार से कम नहीं है.