Breaking News

ARTICLE 370 TRAILER OUT: यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ का ट्रेलर रिलीज,जाने कब होगी रिलीज

ARTICLE 370 TRAILER:यामी गौतम ने खुद को एक उभरते सितारे के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम शानदार फिल्में दी हैं। बता दें कि एक्ट्रेस अब ‘आर्टिकल 370’ से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

इस दौरान उनके मोस्ट अवेटेड फिल्म का शानदार ट्रेलर भी रिलीज(Article 370) कर दिया गया है।

 

इस अभिनेता ने निभाया गृह मंत्री का किरदार

आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह का किरदार किरण करमरकर ने निभाया है। बता दें कि किरण करमरकर, बिग बॉस 17 की सदस्य रिंकू धवन के एक्स हसबैंड हैं। दोनों ने साल 2002 में शादी की थी और 15 साल बाद दोनों ने अलग लेने का फैसला किया। हालांकि, तलाक की अर्जी उन्होंने साल 2019 में डाली थी। बता दें, दोनों का एक बेटा है जो इस वक्त रिंकू के साथ रहता है।

यामी ने फिल्म को लेकर कही ये बात

दरअसल, एक ऑफिशियली स्टेटमेंट में यामी ने फिल्म को भारत के इतिहास का एक चैप्टर बताया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे और इस फिल्म ने मुझे जटिलताओं की नई गहराइयों में उतरने का मौका दिया है, इसके साथ ही एक बार फिर मुझे एक ऐसी भूमिका दी जो पहले कभी नहीं देखी गई।

‘वो हमें आर्टिकल 370 को हाथ लगाने भी नहीं देंगे’

ट्रेलर की शुरुआत कश्मीर घाटी के नजारे से शुरू होती है। यामी गौतम की झलक के साथ बैकग्राउंड से आवाज आ रही है- कश्मीर इज अ लॉस्ट केस, मैडम। जब तक ये स्पेशल स्टेटस है हम उन्हें हाथ भी नहीं लगा सकते हैं। इसके बाद स्क्रीन पर प्रियामणि नजर आती हैं और उनके सामने यामी कहती दिख रही हैं- वो हमें आर्टिकल 370 को हाथ लगाने भी नहीं देंगे।

‘ये बाजी खून की बाजी है, हर घर से निकलेगा बुरहान’

इसके बाद हाथ में बंदूक लिए गुंडागर्दी के लिए तैयार कुछ लड़के नजर आ रहे हैं और उसमें से एक शख्स कहता है- ये बाजी खून की बाजी है और हर घर से निकलेगा बुरहान, तुम कितने बुरहान मारोगे। इसी के साथ एक धमाका होता है। इसके बाद स्क्रीन पर अरुण गोविल दिखते हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वो पीएम के किरदार में हैं। वह कहते हैं- इस कश्मीर ने बहुत यातना झेली है हम इसे इस हाल में नहीं छोड़ेंगे।

कब होगी रिलीज

जानकारी दे दें कि यामी के अलावा, फिल्म में प्रिया मणि भी अहम रोल में नजर आएंगीं। साथ ही फिल्म में वैभव तत्ववादी, अरुण गोविल, स्कंद ठाकुर और अश्विनी कौल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इन सब के अलावा फिल्म में राज अर्जुन, राज जुत्शी, सुमित कौल, अश्वनी कुमार, असित गोपीनाथ रेडिज और इरावती हर्षे मायादेव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। आदित्य सुहास जंभाले द्वारा निर्देशित यह फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने किया है। बता दें कि ये फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तैयार है।

About admin

admin

Check Also

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में ठंड का सितम लगातार जारी, राजस्थान में अब सर्दी का असर और तेज, मौसम विभाग की ओर से इस सीजन में पहली बार शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में बुधवार को भी सर्दी का सितम जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *