Breaking News

Arrah: तनिष्क लूटकांड में लाइनर समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार

Arrah; Tanishq Showroom Loot: बिहार के आरा में तनिष्क शोरूम से 10 करोड़ की लूट मामले में पुलिस ने शुक्रवार को लाइनर और एक अन्य लुटेरे को गिरफ्तार किया है. दोनों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. इस लूट कांड में अब तक तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लूट में इस्तेमाल एक कार भी जब्त की गई है. सारण के रहने वाले दो अपराधियों को लूट के कुछ घंटे बाद ही मुठभेड़ में बड़हरा इलाके से गिरफ्तार किया गया था, जिनके पास से लूटे गए दो झोला आभूषण भी बरामद किए गए थे.

तनिष्क लूटकांड में अभियुक्त गिरफ्तार

भोजपुर एसपी राज ने शुक्रवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि तनिष्क लूटकांड में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पहला अभियुक्त सूरज सिंह पिता अजय सिंह जो कि सिन्हा थाने के परशुरामपुर गांव का रहने वाला है. वहीं दूसरा विशाल सिंह पिता अशोक सिंह कृष्णागढ़ थाना के उदयभानपुर का रहने वाला है. सूरज सिंह ने अपराधियों को लूट से दो तीन दिन पहले अपने घर पर रखा था और सूरज और विशाल दोनों ने मिलकर लाइनर का काम किया था.

अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास रहा है

दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी रहा है. विशाल सिंह पर पहले से 9 मामले दर्ज हैं, जिसमें बंगाल में लूट और हत्या का अभियुक्त रहा है. सूरज पर तीन मामले दर्ज हैं. ये लोग फरवरी में जेल से बाहर आए हैं. फरार अन्य अभियुक्तों की पहचान की जा रही है. दोनों की गिरफ्तारी टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर हुई है. विशाल को उसके घर से और सूरज को पटना से गिरफ्तार किया गया था. इन लोगों के घर से लूट कांड का कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ है. इन लोगों ने लाइनर और अपराधियों के आश्रय देने का काम किया था.

About Manish Shukla

Check Also

सपा सांसद इकरा हसन ने दुर्व्यवहार करने वाले एडीएम को पद से हटाने और कार्रवाई की मांग कर कहा कि एडीएम का बर्ताव ठीक नहीं, जांच के आदेश दिए

कैराना लोकसभा सीट से सपा सांसद इकरा हसन ने दुर्व्यवहार करने वाले एडीएम संतोष बहादुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *