Aparna Yadav: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राज्यसभा में दिए गए राणा सांगा वाले विवादित बयान पर सियासत जारी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने सपा सांसद के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. मुलायम सिंह यादव की बहू ने सपा सांसद से इस मामले पर माफी मांगने को कहा है.
समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन के बयान पर बीजेपी नेता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने कहा-“उन्होंने इस बात का दावा किया है कि राणा सांगा ने बाबर को यहां आकर भारत पर शासन करने का निमंत्रण दिया था. इसका किसी भी ऐतिहासिक घटनाक्रम में कोई उल्लेख नहीं है. मैं चाहती हूं कि सभी विपक्षी एक बार फिर से इतिहास का अध्ययन करें.
उनको इस्तीफा दे देना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए- अपर्णा यादव
उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास ऐसे बहुत सारे राजाओं की कहानियों से भरा पड़ा है, जिन्होंने इस भारत धरा के लिए अपने प्राण त्याग दिए और भारत के स्वराज्य की रक्षा की है. उनको इतिहास पढ़ना चाहिए, मैं समझती हूं कि उनको इस्तीफा दे देना चाहिए, उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
मेरा बयान किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं था- रामजी लाल सुमन
हालांकि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने अपने बयान पर जारी सियासत के बीच कहा था कि मैंने संसद में कहा था कि बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने भारत में बुलाया था. मेरा इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. मैं किसी धर्म को मानता हूं या नहीं मानता हूं, लेकिन किसी अन्य धर्म के अनुयायियों की भावनाओं के साथ खेलने का कोई अधिकार नहीं है. मेरा बयान न तो किसी जाति के खिलाफ था, न ही किसी वर्ग के खिलाफ था, न ही किसी धर्म के खिलाफ था. मैं उन सभी को नमन करता हूं जिन्होंने इस देश की मिट्टी के लिए अपना बलिदान दिया है. मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था.