Breaking News

अनूपपुर: मध्य प्रदेश के अनूपपुर कोर्ट के अंदर एक महिला ने उस वक्त जहर खा लिया, जब उसे जज ने 10 साल की सजा सुनाई…

अनूपपुर: मध्य प्रदेश के अनूपपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कोर्ट के अंदर एक महिला ने उस वक्त जहर खा लिया, जब उसे जज ने 10 साल की सजा सुनाई। महिला की उम्र 54 साल है और उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।

Anuppur- India TV Hindi

क्या है पूरा मामला?

इंसान जब किसी भी अपराध को करता है तो वो ये नहीं सोचता कि इसका अंजाम क्या होगा। आवेश में वो अपराध तो कर बैठता है और फिर जब कानूनी दांव पेंच में उलझता है तो फिर उसके पास पछताने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता।

कुछ ऐसा ही माजरा कोतमा न्यायालय में शनिवार को देखने को मिला। हत्या के प्रयास के लिए उकसाने के मामले में न्यायालय ने 54 वर्षीय कल्पना पाटकर पति कमला पाटकर, वार्ड नंबर 14, सजा सुनाई। सजा सुनते ही महिला जहरीले पदार्थ का सेवन कर न्यायालय में ही गिर पड़ी।

पुलिस तत्काल ही महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा लेकर पहुंची, जहां पर महिला का इलाज जारी है। डॉक्टर ने बताया कि महिला अब खतरे से बाहर है। लेकिन सवाल ये भी है कि जब महिला को कोर्ट रूम में ले जाया गया तो क्या उसकी जांच नही की गई?  कैसे महिला तक वो कीटनाशक पहुंचा, जिसका उसने सेवन किया?

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *