Breaking News

सोशल मीडिया पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का सिर काटने पर पांच लाख रुपये देने का ऐलान, प्रदर्शन के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

मुजफ्फरनगर/मेरठ: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स ने राकेश टिकैत का सिर काटने पर इनाम देने की घोषणा की है। आरोपी ने पांच लाख के इनाम की घोषणा की है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता और राकेश टिकैत के समर्थकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जानी थाने का घेराव भी किया, जिसके बाद आरोपी अमित चौधरी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

मेरठ में थाने के बाहर किया प्रदर्शन

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में एक शख्स ने भाकियू नेता राकेश टिकैत का सिर काटने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। आरोपी ने टिकैत का सिर काटने वाले को पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। इसके बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं मेरठ में भी कार्यकर्ताओं ने जानी थाने का घेराव कर दिया।

मुजफ्फरनगर में केस दर्ज

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करीब दो घंटे तक हंगामा किया। भारतीय किसान यूनियन की मेरठ जिला इकाई के अध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर सवार होकर जानी थाने पहुंचे थे। भारतीय किसान यूनियन के एक प्रवक्ता ने बताया कि करीब दो घंटे के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी अमित चौधरी नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज किया गया है। 

About admin

admin

Check Also

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसे में एक अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा से हादसे में तीन लोगों की मौत

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार दोपहर को एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *