Breaking News

Anita Chaudhary: जोधपुर में अनीता चौधरी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन फारूकी को मुंबई में गिरफ्तार, पुलिस ने 500 से CCTV फुटेज की जांच के बाद उसे पकड़ा, नेपाल भागने की फिराक में था

Anita Chaudhary Murder Case: जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी के खौफनाक हत्याकांड ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी थी. इस हत्याकांड के 8 दिन बाद मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन फारूकी को पकड़ने में जोधपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुलामुद्दीन फारूकी को मुंबई में गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर दबोचा गया. शुक्रवार की रात को पुलिस उसे जोधपुर लेकर पहुंची.

गुलामुद्दीन नेपाल भागने की फिराक में था. बर्बरता पूर्वक की गई हत्या के आरोपी गुलामुद्दीन फारूकी के चेहरे पर किसी भी तरह की सिकंद नजर नहीं आ रही थी.

पिछले 5 दिन से जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पश्चिम के एडिशनल एडीसीपी निशांत भारद्वाज की टीम उसकी तलाश कर रही थी. शातिर हत्यारा गुलामुद्दीन फारुकी लगातार अपने ठिकाने बदल बदल कर रहा पुलिस को चकमा रहा था. डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि हत्याकांड के बाद से पुलिस गुलामुद्दीन का पीछा कर रही थी.

गुलामुद्दीन काफी शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ पहले से जहर खुरानी सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. ऐसे में वह काफी शातिर तरीके से पुलिस व सीसीटीवी कैमरों को गच्चा दे रहा था.

500 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले
डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि शातिर हत्यारे गुलामुद्दीन को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ने सीसीटीवी का सहारा लिया था. पुलिस हत्याकांड के आरोपी को पकड़ने के लिए 500 से अधिक सीसीटीवी खंगालते हुए. गुलामुद्दीन तक पहुंची उन्होंने बताया कि गुलामुद्दीन मुंबई से फरार होने वाला था. पुलिस ने बताया कि गुलामुद्दीन मुम्बई से बिहार होते हुए नेपाल भागने की फिराक में था.

पुलिस को उसके पास भारत से फरार होने के कई सुराग मिले थे. डीसीपी ने बताया कि अनीता मर्डर केस की जांच एडिशनल एसपी लेवल के अधिकारी करेंगे इस मामले में हत्याकांड और शव मिलने के बाद से कई तरह की बात सामने आ है.

ब्यूटीशियन अनीता चौधरी सरदारपुरा इलाके में ब्यूटी पार्लर चलाती थी. 26 अक्टूबर की दोपहर को अपने ड्यूटी पार्लर को बंद कर एक ऑटो रिक्शा में बैठकर गंगाणा इलाके के लिए निकली थी. उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा था. पति ने एक दिन बाद 27oct को सरदारपुरा पुलिस थाने गुमसुदगी दर्ज करवाई थी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की फुटेज और लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या के मामले का खुलासा हुआ 30 अक्टूबर की रात पुलिस को गुलामुद्दीन के घर के आपके पास 10 फीट गहरे गड्ढे में 6 टुकड़ों में दफन अनीता की लाश मिली थी.

अनीता के पति मनमोहन ने बताया था कि 26 अक्टूबर को पत्नी अनीता दोपहर 12:00 बजे की अंतिम बार बात हुई थी तो फिर 2:00 बजे अनीता ने सरदारपुरा स्थित ब्यूटी पार्लर की दुकान खोली थी. इसके 10 मिनट बाद ही वह दुकान बंद कर कहीं निकल गई थी. इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला. मनमोहन ने बताया कि गुलामुद्दीन की दुकान और उसकी पत्नी का ब्यूटी पार्लर आमने-सामने ही था. करीब 25 साल से दुकान चला रहे हैं.

अनीता को गुलामुद्दीन बहन मानता था. बहन कहकर बुलाता था. पति ने इस मामले में अनीता को विश्वास में लेकर उसकी हत्या करने का संदेश जताया था. पति ने पुलिस को दी एफआईआर में बताया की इस हत्याकांड के पीछे तैयब अंसारी का हाथ है और अन्य लोगों का भी हाल है इसका जिक्र कुछ दिनों पहले एक ऑडियो सामने आया था उसमें अनीता चौधरी की दोस्त और मनमोहन चौधरी के बीच बाद में जिक्र किया गया है

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *