Breaking News

भदोही जिले में एक LLB स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गई, रास्ते में ओवरटेक करने को लेकर कार सवारों से विवाद…

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में रेलवे स्टेशन जा रहे एक बाइक सवार युवक की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. गोलीकांड की घटना के सूचना पर DIG रेंज मिर्जापुर-विंध्याचल और SP सहित भारी फोर्स पहुंची. पुलिस के अनुसार, ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में कार सवार दबंग युवकों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई. ASP डॉ. तेजवीर सिंह ने कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 6 टीमें गठित की गई हैं. पूरे मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा.

UP: ओवरटेक करने को लेकर भिड़े, कार सवारों ने LLB स्टूडेंट को मार दी गोली; हुई मौत

मामला औराई कोतवाली क्षेत्र के पुरषोत्तमपुर गांव का है, जहां 26 वर्षीय अमित कुमार वैश्य अपने भाई शिव के साथ माधोसिंह रेलवे स्टेशन के लिए घर से बाइक पर निकला था. जानकारी के मुताबिक, पीछे से आ रही कार ने उसे बड़ी तेजी से ओवरटेक किया और आगे अपनी कार को रोका. बाइक सवार अमित को कार सवार बदमाशों ने खुलेआम असलहे से फायर कर गोली मार दी. बदमाश बड़े आराम से वहां से फरार हो गए. इस दौरान बाइक पर बैठे शिव ने भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन फायरिंग में शिव को भी गोली छूकर निकल गई.

DIG ने घटनास्थल पर की जांच-पड़ताल

बदमाशों के जाने बाद भाई शिव ने स्थानीय लोगों की मदद से गोली का शिकार हुए अपने भाई अमित को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोलीकांड मामले की गंभीरता को देखते हुए DIG रेंज मिर्जापुर-विंध्याचल राकेश प्रकाश सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. DIG आरपी सिंह ने मामले में SP को सख्त से सख्त कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए.

पिता की रोड एक्सीडेंट में मौत, बेटे की हुई हत्या

औराई के माधोसिंह घोसिया निवासी मृतक अमित LLB कर रहा था. वहीं भाई शिव PCS की तैयारी कर रहा है. कुछ महीने पहले रोड ऐक्सीडेंट में पिता की मौत के बाद अमित उनके कपड़े के व्यवसाय को संभाल अपना और पूरे परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. ASP डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि ओवरटेक करने को लेकर कहासुनी हुई थी, जिस पर कार सवार युवकों ने अमित को गोली मार दी. आनन-फानन में अमित को CHC ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ASP तेजवीर ने कहा कि कार सवार लोगों की पहचान कराई जा रही है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच सहित 6 अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. गोली मारकर फरार हुए बदमाशों को लेकर कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.

About admin

admin

Check Also

गणपति पूजा के दौरान सीजेआई के आवास पर पीएम मोदी के जाने पर एक बार फिर सीजेआई ने बयान दिया कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि सामाजिक स्तर पर न्यायपालिका और कार्यपालिका…

नई दिल्ली: सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने एक बार फिर गणपति पूजन पर पीएम मोदी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *