Breaking News

अमरोहा: एक मंदिर में शातिर चोर ने घुसकर पहले भोले नाथ से हाथ जोड़कर माफी मांगी और फिर मंदिर में रखा बड़ा सा दानपात्र लेकर फरार, गिरफ्तार

सावन का पवित्र महीना चल रहा है और लोग भोले शंकर की पूजा अर्चना कर रहे हैं। इस बीच यूपी के अमरोहा के एक मंदिर में शातिर चोर ने घुसकर पहले भोले नाथ से हाथ जोड़कर माफी मांगी और फिर मंदिर में रखा बड़ा सा दानपात्र लेकर फरार हो गया। इस शातिर चोर को ये काम करने में मात्र एक मिनट का समय लगा। ये पूरा वाकया शिव मंदिर में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले और फिर चोर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया

देखें वीडियो

शिव मंदिर में घुसकर चोरी

दिन दहाड़े मंदिर में चोरी की ये घटना अमरोहा देहात के अतरासी रोड स्थित शिव मंदिर की है। 16 जुलाई को करीब 11:56 पर चोर मंदिर में घुसता है और अंदर जाकर दानपात्र को पहले छूकर देखता है और बाहर निकलते हुए भगवान भोलेनाथ को हाथ जोड़कर झुककर प्रणाम करता है और फिर बाहर के हालात देखकर एक बार फिर अंदर आता है। फिर एकदम से दानपात्र रो उठाकर मंदिर से बाहर निकलता है और बाहर खड़े साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो जाता है। ये पूरा घटनाक्रम मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाता है।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि 16 जुलाई को थाना अमरोहा देहात के इमली वाली मड़ैया के मंदिर में हुई चोरी की घटना के बाद मंदिर के पुजारी विनोद पुत्र पूरण चंद्र की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोर की पहचान के लिए इलाके के करीब 300 सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पुलिस को उस गाड़ी का नंबर मिल पाया जिसपर चोर दानपात्र लेकर बैठकर गया था। गाड़ी के मालिक की पहचान राजनपुर के मोनू के रूप में हुई जो दानपात्र उठाने वाला है जबकि गाड़ी चलाने वाला साथी सतेंद्र मुरादाबाद के छजलैट का रहने वाला है। दान पात्र में से लगभग चार हजार निकाल लिए गए थे वो भी बरामद हो गए हैं मोटरसाइकिल भी बरामद हो गई है।

About admin

admin

Check Also

मेरठ: कांवड़ यात्रा में तोड़फोड़ और उपद्रव करने वालों के योगी सरकार पोस्टर चस्पा कर कांवड़ यात्रा सम्पन्न होने के बाद सख्त एक्शन लेगी

मेरठ: कांवड़ यात्रा में तोड़फोड़ और उपद्रव करने वालों के योगी सरकार पोस्टर चस्पा करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *