अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं पर हमला किया गया है. एक अज्ञात व्यक्ति ने पांच लोगों पर रॉड से हमला कर दिया, जिससे सभी घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की पहचान हरियाणा निवासी जुल्फान के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके साथी को भी गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूसरे आरोपी ने कथित तौर पर श्रद्धालुओं पर हमला करने वाले व्यक्ति के साथ मिलकर रेकी की थी.
पंजाब पुलिस के मुताबिक, घायलों में दो लोग मंदिर के सेवादार और तीन श्रद्धालु हैं. घायलों में बठिंडा के एक सिख युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका अमृतसर के श्री गुरु रामदास आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में इलाज चल रहा है. स्थानीय पुलिस ने श्रद्धालुओं पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके साथी को भी पकड़ लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
RB News World Latest News