Breaking News

BPSC में नॉर्मलाइजेशन नहीं रखने की मांग को लेकर राजधानी पटना में दिनभर हुए बवाल के बीच पुलिस ने फेमस कोचिंग संचालक खान सर और छात्र नेता दिलीप को हिरासत में ले लिया, एक घंटे बाद खान सर को छोड़ दिया गया.

BPSC में नॉर्मलाइजेशन नहीं रखने की मांग को लेकर के शुक्रवार को राजधानी पटना में दिनभर हुए बवाल के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली खबर के अनुसार, शुक्रवार की शाम पटना पुलिस ने फेमस कोचिंग संचालक खान सर और छात्र नेता दिलीप को हिरासत में ले लिया. हालांकि एक घंटे बाद खान सर को छोड़ दिया गया. बता दें कि BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद खान सर भी आज उनके प्रदर्शन में शामिल हुए थे. गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर पहुंचे खान सर ने अभ्यर्थियों के समर्थन में अपनी आवाज उठाई थी.

बताया जा रहा है कि गर्दनीबाग थाना पुलिस ने कोचिंग संचालक खान सर और छात्र नेता दिलीप को शुक्रवार देर शाम हिरासत में ले लिया और थाने में लेकर के चले गई. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि प्रशासन द्वारा यह भी कहा गया है कि जल्द से जल्द आंदोलनरत अभ्यर्थियों को मौके से हटाया जाएगा. खान सर ने आंदोलनरत अभ्यर्थियों का साथ देने का वादा किया था.

पटना के गर्दनीबाग में चल रहा छात्रों का प्रदर्शन

बता दें कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे से लेकर दिन में लगभग दो बजे तक करीब चार घंटे पुलिस और अभ्यर्थियों में नोकझोंक होती रही. इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. दिन में हुई इस उठा पटक के बाद सभी आंदोलनतर अभ्यर्थी राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में धरनास्थल पर चले गए थे और वहां अपने विरोध को लगातार जारी रखे हुए थे.

Khan Sir News

शुक्रवार शाम को ही राजधानी के दो प्रमुख कोचिंग संचालक खान सर और गुरु रहमान भी इन अभ्यर्थियों के बीच में पहुंचे गए थे. उन्होंने छात्रों का साथ देने की बात कही थी. अब यह जानकारी सामने आ रही है कि इन दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

प्रदर्शन में खान सर ने क्या कहा था?

छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होने के दौरान खान सर ने कहा था कि इस लड़ाई में किसी भी असामाजिक तत्व और माफिया को घुसने नहीं देंगे. उन्होंने छात्रों से आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग क्लास स्टूडेंट हैं या नहीं हैं? क्या आप लोग ऐसे लोगों को घुसने देंगे? खान सर ने कहा कि माफिया लोग कान खोलकर सुन लें कि आपको जहां जाना है जाएं, हम लोग यहां से नहीं लौटेंगे. अगर यहां से लौटेंगे तो नॉर्मलाइजेशन रद्द होने के बाद ही जाएंगे. माफिया लोगों की कोई जरूरत नहीं है. वह यहां से चले जाएं.

लाठीचार्ज पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

वहीं छात्रों के प्रदर्शन को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि छात्र पढ़ेंगे भी और अपने अधिकार के लिए लड़ेंगे भी. मैं नीतीश सरकार ने पूछना चाहता हूं कि छात्र से आप वोट भी ले रहे हैं और उन्हीं पर लाठियां भी बरसा रहे हैं. ये कैसा न्याय है?

About Manish Shukla

Check Also

उत्तर प्रदेश: बागपत जिले में एक ढाबे पर रोटी बनाते समय उसपर थूकने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने एक ढाबे में रोटी बनाते समय उसपर थूकने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *