Breaking News

देश में लगातार नई वंदे भारत ट्रेनों के बीच अब जल्द ही श्रीनगर से जम्मू के बीच वंदे भारत शुरू होने वाली है, ट्रेन को जम्मू की सर्दी को देखते हुए ही डिजाइन किया, पहला लुक रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया

वंदे भारत ट्रेन का जाल देश भर में फैलाया जा रहा है. इसी को देखते हुए अब जम्मू-श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू होने वाली है. इस ट्रेन के शुरू होने से ट्रेवल महज 3 घंटे 10 मिनट में पूरा होगा. इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को इस ट्रेन के एडवांस मॉडल का फर्स्ट लुक जारी किया. रेल मंत्री ने इस ट्रेन का एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया. जिसमें इस ट्रेन की खासियत भी बताई गई हैं.

लोको पायलट के शीशे पर हीटिड फिलामेंट के कारण बर्फ जमने की समस्या नहीं होगी. ज्यादा ठंड में भी शीशा गर्म रहेगा. जिससे बर्फ जमने की समस्या दूर होगी.

 

खास तरीके से किया गया डिजाइन

इस ट्रेन को खासतौर पर डिजाइन किया गया है. जिसमें सभी एडवांस टेक्नोलॉजी यूज की गई है. इस ट्रेन की शुरुआत से लोगों का काफी समय बचेगा, इसके साथ कई अन्य फायदे भी मिलेंगे. इस ट्रेन के शुरू होने के बाद दोनों शहरों के बीच की कनेक्टिविटी बेहद आसान हो जाएगी. देश में चलाई जा रहीं ट्रेनों में ये पहली बार इस तरह के इंतजाम किये गए हैं. इस ट्रेन के शुरू होने को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

अब नहीं जमेगा ट्रेन का पानी

श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जम्मू-कश्मीर की कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. ट्रेन में वॉटर टैंक के लिए सिलिकॉन हीटिंग पैड और हीटेड पाइप लाइन लगाई गई हैं. जो पानी को जमने से रोकेंगी.

माइनस 30 डिग्री में भी कर सकेंगे सफर

ड्राइवर केबिन में ट्रिपल एयर विंडस्क्रीन और हीटेड फिलामेंट लगाए गए हैं, जिससे बर्फ जमने की समस्या नहीं होगी. कोच के अंदर यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए वॉशरूम और खिड़कियों में हीटिंग सिस्टम एस्टेब्लिश किया गया है. यह ट्रेन माइनस 30 डिग्री टेम्परेचर में भी ट्रेवल कर सकेगी. कोच की विंडो में भी हीटिंग सिस्टम लगाया गया है. ताकि लोगों को ट्रेन के अंदर ठंड का अहसास न हो.

About admin

admin

Check Also

आसाराम की जमानत अवधि बढ़ने से रेप पीड़िता के पिता ने परिवार की सुरक्षा को लेकर खतरा जता बोले- वो हमारे साथ कुछ भी कर सकते है

शाहजहांपुर: रेप के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *