मिर्जापुर: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार (18 अगस्त) को सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। एक सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूरे देश में सीएम योगी के जैसा कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की। पीएम मोदी के लिए उन्होंने कहा कि वह दुनिया के “सबसे शक्तिशाली” नेता हैं और दुनिया में उनके जैसा कोई नहीं है। बता दें कि योगी पर उनकी यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद दोनों नेताओं के बीच संभावित मतभेदों की खबरें कुछ दिनों बाद आई है।
RB News World Latest News