Breaking News

अमेठी: संग्रामपुर में एक युवती ने खुद को दूल्हे की पत्नी बताते हुए शादी रोक दी, पुलिस को सुनाई पूरी स्टोरी

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दूल्हा अपनी बारात ले जाने की तैयारी में जुटा हुआ था, तभी एक लड़की ने मौके पर पहुंचकर खुद को उसकी पत्नी बताते हुए हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया. लड़की खुद को दूल्हे की पत्नी बताते हुए उसके घरवालों पर मारने-पीटने का आरोप लगाने लगी. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंची तो लड़की न्याय की गुहार लगाने लगी.

पूरा मामला अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नैनहा बरतली के ढसकही गांव का है. यहां के रहने वाले जय प्रकाश यादव की बारात आज जा रही थी. लेकिन उसी समय गांव के बगल की ही रहने वाली लड़की मौके पर पहुंच गई. दूल्हे की पहली पत्नी बताते हुए लड़की ने ड्रामा शुरू कर दिया. लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं लखनऊ में रहती हूं और मेरा ओर दूल्हे का 10 साल से संबंध है. हम दोनों ने बीते 25 मार्च को मंदिर में शादी भी की है.

लड़की बोली- हमारी 25 मार्च को ही हो गई थी शादी

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस से लड़की न्याय की गुहार लगाते हुए शादी को रोकने के लिए पुलिस से न्याय मांग रही थी. लड़की ने बताया कि हमसे शादी करने के बाद भी आज दूसरी शादी करने जा रहे हैं. हमारी 25 मार्च को शादी हुई थी. हमको बुरी तरह मारा-पीटा गया. इस बीच, पुलिस मूकदर्शक बनी रही. दूल्हा भी अंजान बना रहा. घरवाले लड़की को वहां से जाने के लिए कह रहे थे.

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

मामले में सीओ अमेठी सर्किल मनोज मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसा कुछ होगा तो कार्रवाई की जाएगी. सीओ के इस बयान पर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि पुलिस लड़के के घर गई थी. फिर भी सीओ मनोज मिश्रा अंजान बने रहे. लोग दबी जुबान में ये भी कहते दिखाई दिए कि लड़के के घरवाले दबंग परिवार से हैं, इसलिए पुलिस भी मौन है.

About admin

admin

Check Also

Rajasthan Police: राजस्थान पुलिस ने 25 कुख्यात अपराधियों की नई सूची जारी की जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कई सदस्य शामिल, जानें- कौन है सबसे खतरनाक अपराधी?

राजस्थान पुलिस ने राज्य में सक्रिय 25 सबसे वांछित अपराधियों की नई सूची जारी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *