Breaking News

अमेरिका: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने समधी को बनाया पश्चिम एशिया मामलों का वरिष्ठ सलाहकार, रक्षा मंत्री के तौर पर पीट हेगसेथ को नामित किया

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को लेबनानी अमेरिकी व्यवसायी मासाद बौलोस को अरब और पश्चिम एशिया मामलों पर वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया. बौलोस ट्रंप के समधी हैं. ट्रंप की बेटी की शादी बौलोस के बेटे से हुई है.

बौलोस ने चुनाव के दौरान मिशिगन में अरब अमेरिकी समुदाय को साधने के लिए ट्रंप की कोशिश का समर्थन किया था. उन्होंने बड़ी अरब अमेरिकी आबादी वाले क्षेत्रों में दर्जनों बैठकें आयोजित की थीं, जो डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा गाजा और लेबनान में इजराइल के हमलों का समर्थन करने से नाराज थे.

इजराइल में अमेरिकी राजदूत के लिए माइक हुकाबी नामित

डोनाल्ड ट्रंप ने अरब अमेरिकी बहुल शहर डियरबॉर्न हाइट्स में जीत हासिल की तथा मिशिगन और अन्य महत्वपूर्ण राज्यों में भी जीत दर्ज की. इसके अलावा ट्रंप ने इजराइल में अमेरिकी राजदूत के लिए माइक हुकाबी को नामित किया है, जिन्होंने इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्र में फिलिस्तीन राज्य की स्थापना को खारिज किया है. ट्रंप ने रक्षा मंत्री के तौर पर पीट हेगसेथ को नामित किया है, जिन्होंने इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों में से एक अल-अक्सा मस्जिद के स्थल पर बाइबिल के मुताबिक यहूदी मंदिर के पुनर्निर्माण की वकालत की है.

काश पटेल को एफबीआई डायरेक्टर नामित किया

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक पद के लिए अपने निकट सहयोगी एवं विश्वासपात्र काश पटेल को नामित किया. यह चयन ट्रंप के इस दृष्टिकोण के अनुरूप है कि सरकार की कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों में आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता है. साथ ही ट्रंप ने अपने विरोधियों के विरुद्ध प्रतिशोध की इच्छा जताई है. ऐसे में इस पद के लिए पटेल का चयन मायने रखता है.

रूस के संबंध में फैलाए गए झूठ को किया उजागर

ट्रंप ने शनिवार रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, पटेल ने रूस के संबंध में फैलाए गए झूठ को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वह सच्चाई, जवाबदेही एवं संविधान के समर्थक के रूप में खड़े रहे.ट्रंप ने अपने स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि कश्यप काश पटेल एफबीआई के अगले निदेशक के रूप में काम करेंगे. काश एक बेहतरीन वकील, जांचकर्ता और अमेरिका को प्राथमिका देने वाले योद्धा हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान भ्रष्टाचार को उजागर किया और न्याय तथा अमेरिका के लोगों की रक्षा की.

About admin

admin

Check Also

Mahila Samman Yojana: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान कर दिया, ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए 23 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू

Mahila Samman Yojana: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *