Breaking News

अमेरिका: दिनदहाड़े गोलीबारी की एक घटना ने अर्कान्सस राज्य में सनसनी फैला दी, घटना में 3 लोगों की मौत और 10 लोग घायल

लिटिल रॉक (अमेरिका): अमेरिका के अर्कान्सस राज्य में शुक्रवार को बंदूकधारी ने एक दुकान में अचानक ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हमलावर के साथ मुठभेड़ में दो अधिकारी भी घायल हो गए। गोलीबारी की यह घटना पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे फोर्डिस में किराने की दुकान ‘मैड बुचर’ में हुई।

फोर्डिस लिटिल रॉक से 104 किलोमीटर दक्षिण में है। राज्य पुलिस निदेशक एवं जन सुरक्षा अधिकारी कर्नल माइक हैगर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बेहद दुखद घटना है, जिसने हमें झकझोर कर रख दिया है।’’ हैगर ने बताया कि घटना में घायल हुए दो पुलिस अधिकारियों और हमलावर की हालत स्थिर है, वहीं कुछ घायलों की हालत गंभीर है। पुलिस ने फिलहाल हताहतों की पहचान उजागर नहीं की है। ‘

दिनदहाड़े हुई फायरिंग से दहशत में लोग

अमेरिका में दुकान के अंदर दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना से लोग दहशत में आ गए हैं। घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सिटी काउंसिल’ के सदस्य रॉड्रिक रोजर्स ने बताया कि जब उनके रेस्तरां कर्मियों ने उन्हें गोलीबारी की घटना के बारे में बताया कि उन्होंने फोन कर इसकी सूचना काउंटी के शेरिफ को दी। रोजर्स ने बताया कि जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि लोग बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे। रोजर्स ने कहा, ‘‘लोग बचने के लिए कारों में छिप रहे थे।’

About Manish Shukla

Check Also

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र में ‘आतंकवाद की मानवीय कीमत’ पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन कर पाकिस्तान को एक्सपोज करते हुए कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक

क्वाड बैठक से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को एक्सपोज कर दिया. यूएन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *