Breaking News

अमेरिका: पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप पर पेन्सिलवेनिया की रैली में जानलेवा हमला करने वाले शख्स के घर और गाड़ी से बम बनाने का बड़ा जखीरा बरामद, हमलावर को अमेरिकी की सीक्रेट सर्विसेज ने मौके पर ही मार गिराया था।

बटलरः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोली चलाने के संदिग्ध व्यक्ति के घर और गाड़ी में तलाशी लेने के बाद जो सामग्री बरामद हुई है, उसे देखकर सिर्फ अमेरिकी पुलिस ही नहीं, बल्कि फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआइ) के भी होश उड़ गए हैं। पुलिस की जांच में हमलावर की गाड़ी में बम बनाने की सामग्री मिली है। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने ‘एपी’ को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संदिग्ध के घर में भी बम बनाने की सामग्री मिली है। बमों का ऐसा जखीरा देखकर हर कोई हैरान है।

हमलावर के घर और गाड़ी से इस तरह की बम बनाने वाली सामग्री मिलने के बाद अमेरिका जांच एजेंसी के अधिकारियों के होश फाख्ते हो गए हैं। सार्वजनिक रूप से इस विषय पर बोलने का अधिकार नहीं रखने वाले दो अधिकारियों ने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर हमलावर के घर से बरामद सामग्रियों का ब्यौरा दिया। बता दें कि सीक्रेट सर्विस ने हमलावर को घटनास्थल पर ही एनकाउंटर में मार गिराया था। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (78) पर हमला उस वक्त हुआ जब वह शनिवार को पेनसिल्वेनिया में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

बाल-बाल बच गए ट्रंप

हमलावर का निशाना बेहद सटीक था। मगर किस्मत ने ट्रंप को बाल-बाल बचा दिया और गोली ट्रंप के कान को छूती हुई और कान में जख्म पहुंचाती हुई रैली में मौजूद किसी अन्य शख्स को जा लगी। जिस व्यक्ति को हमलावर की गोली लगी, उसकी मौत हो गई। मतलब साफ है कि यदि यह गोली ट्रंप के सिर में लग गई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। गोली सीधे सिर को ही लक्ष्य मानकर मारी गई लगती है। उस समय बाल-बाल बच गए, जब 20 वर्षीय हमलावर ने उन पर कई गोलियां चलाईं। इस हमले में वह जख्मी हो गए और उनके कान पर चोट आई। गोलीबारी की इस घटना में ट्रंप की रैली में मौजूद एक व्यक्ति की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ‘सीक्रेट सर्विस’ के कर्मियों ने हमलावर को मार गिराया।

About admin

admin

Check Also

Maharashtra Election : परिवर्तन महाशक्ति गठबंधन ने 121 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे, दूसरी तरफ मनोज जरांगे ने चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया

Maharashtra Assembly Election 2024: गैर-महायुति और गैर-एमवीए दलों के गठबंधन ‘परिवर्तन महाशक्ति’ ने सोमवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *