Breaking News

Alvida Jumma Mubarak 2024: रमजान का आखिरी जुमा मुसलमानों के लिए बेहद खास, इस खास मौके पर अपनों को इस संदेशों के साथ मुबारकबाद भेजें

Alvida Jumma Mubarak Wishes: इस्लाम धर्म में जुमा के दिन का खास महत्व होता है. वहीं मुकद्दस महीने रमजान में पड़ने वाले जुमा का महत्व कई गुना बढ़ जाता है. क्योंकि यह बरकतों का महीना होता है, जिसमें मुसलमान पूरे महीने रोजा रखकर अल्लाह की इबादत और नेकी के काम करते हैं.

रमजान महीने के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर का पर्व मनाया जाता है, जिसे मीठी ईद भी कहते हैं. लेकिन ईद से पहले आता है रमजान महीने का आखिरी शुक्रवार. इसे अलविदा जुमा, जुमातुल विदा या जमात-उल-विदा भी कहते हैं. रमजान महीने का अंतिम शुक्रवार मुसलमानों के लिए पर्व की तरह होता है. अलविदा जुमा का मतलब होता है, जुमे की विदाई.

इस साल रमजान का आखिरी शुक्रवार यानी अलविदा जुमा 05 अप्रैल 2024 को पड़ रहा है. इस विशेष दिन पर भी अपनों को इन चुनिंदा और खूबसूरत मैसेज के साथ अपनों को अलविदा जुमा की मुबारकबाद दे सकते हैं. यहां देखिए अलविदा जुमा की शायरी, विशेज, अलविदा जुमा कोट्स्, फेसबुक ग्रीटिंग्स और वॉट्सऐस मैसेज हिंदी में…..

अलविदा जुमा 2024 मुबारक

तस्वीर-ए-कायनात का अक्स है अल्लाह,
दिल को जो जगा दे वो एहसास है अल्लाह,
ऐ बंदे मोमिन तेरा दिल क्यों उदास है,
हर पल-हर लम्हा तेरे पास है अल्लाह.
अलविदा जुम्मा मुबारक 2024

या अल्लह आज जुमा की नमाज के बाद जितने भी
हाथ तेरी बारगाह में दुआ के लिए उठे हैं
सब की दुआ कुबूल फरमा
अलविदा जुम्मा की मुबारक 2024

हवा की खुशबू मुबारक
फिजा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से अलविदा जुम्मा मुबारक 

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
अलविदा जुमा आपको मुबारक…

जिसने बना दिया हर घर को गुलिस्तान,
चला जाएगा वो मेहमान,
तोहफे में दे जा रहा है ईद सभी को,
अलविदा अलविदा माहे रमज़ान,
वाह रमज़ान तेरी रुक्सत को सलाम,
जाते-जाते आसमानों को भी रुला दिया,
अलविदा अलविदा माहे रमज़ान.
अलविदा जुम्मा की मुबारकबाद

कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है,
 प्यास लगती नहीं इफ्तार गुजर जाता है, 
हम सब गुनहगारों की मगफिरत करे अल्लाह, 
इबादत होती नहीं और रमजान गुजर जाता है.
अलविदा जुमा मुबारक 2024

जिसका दिल ख़ुदा के ख़ौफ से खाली हो
उसका घर कभी रहमत से नहीं भर सकता
जो नसीब में है, वो चल कर भी आएगा
जो नसीब में नहीं वो आकर भी चला जाएगा
रमज़ान का आख़िरी जुमा मुबारक!

About admin

admin

Check Also

नागपुरः समृद्धि एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के पास तार की बाड़ में फंसने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने एक तेंदुए को सुरक्षित बचाया।

नागपुरः महाराष्ट्र के नागपुर में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के पास तार की बाड़ में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *