अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा: द रूल’ की रफ्तार तीसरे दिन फिर तेज हो गई है, फिल्म के पहले पार्ट की तरह ये सीक्वल भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के लिए अलग ही एक्साइटमेंट नजर आ मिल रही है. भारत में तो फिल्म धमाल मचा ही रहा है, लेकिन इसी के साथ ही साथ विदेशों में भी इस फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है. भारत में ‘पुष्पा 2’ के कमाई का आंकड़ा 400 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है.
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में ‘पुष्पा: द रूल’ ने दस्तक दिया, जिसके बाद बाकी सभी फिल्म फीके पड़ गए हैं. रिलीज से पहले तो फिल्म के लगातार नए-नए रिकॉर्ड बनाने की बात सामने आ रही थी, लेकिन जिस दिन फिल्म बड़े पर्दे पर लगी उस दिन भी इसने दिग्गज एक्टर्स के भी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. पहले ही दिन ‘पुष्पा 2’ सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई. हालांकि, रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई थी, लेकिन तीसरे दिन इसने वापस उछाल मारी है.
हिंदी में बजा ‘पुष्पा 2’ का डंका
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के तीसरे दिन की कमाई की बात की जाए, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 115 करोड़ रुपए (अनुमानित कमाई) की कमाई की है. मजे की बात ये है कि ‘पुष्पा 2’ का क्रेज तेलुगु से ज्यादा हिंदी में देखने को मिल रहा है. ‘पुष्पा 2’ तेलुगू, हिंदी, कन्नड़, तमिल, मलयालम भाषा में रिलीज हुई है. तीसरे दिन जहां फिल्म के तेलुगू वर्जन में 31.5 करोड़ रुपए की कमाई की है, वहीं हिंदी में इसने 73.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
वर्ल्ड वाइड में 400 करोड़ पार
‘पुष्पा: द राइज’ साल 2021 में रिलीज हुई थी, उस वक्त लोगों ने इसे खूब पसंद किया था. तीन साल के इंतजार के बाद फिल्म का सीक्वल रिलीज किया गया. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. फिल्म की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात की जाए तो, ‘पुष्पा 2’ ने दूसरे दिन ही 400 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया है. एक बार फिर ये फिल्म लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है.