Breaking News

इलाहाबाद हाईकोर्ट – जनप्रतिनिधियों को नागरिकों के कल्याण में कोई रुचि नहीं, अस्पताल की बिगड़ती हालत पर कोई ध्यान नहीं, अस्पताल है या मुर्दाघर…

संगम नगरी प्रयागराज स्थित स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल की दयनीय हालत को गंभीरता से लेते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय (हाईकोर्ट) ने कहा कि एसआरएन को मौजूदा समय में अस्पताल से कहीं अधिक मुर्दाघर कहा जा सकता है. न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने शुक्रवार को अपने आदेश में कहा कि प्रयागराज, मेडिकल माफियाओं के चंगुल में है.

मेडिकल माफियाओं से भयंकर खतरा

कोर्ट ने कहा कि सरकारी मेडिकल व्यवस्था को शहर के मेडिकल माफियाओं से भयंकर खतरा है. कोर्ट ने दो न्याय मित्रों द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए यह टिप्पणी की. इन न्याय मित्रों ने एसआरएन अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल में सुविधाओं की कमी और बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में डाक्टरों की अनुपस्थिति को रेखांकित करते हुए अपनी रिपोर्ट अदालत को सौंपी.

कोर्ट ने एसआरएन की स्थिति में सुधार लाने के लिए कुछ निर्देश जारी किए और साथ ही प्रदेश के प्रमुख सचिव को इस आदेश से राज्य सरकार को अवगत कराने और इसे मुख्य सचिव तथा जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा, प्रयागराज में हाल ही में महाकुंभ हुआ और एसआरएन अस्पताल मेला क्षेत्र से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है.

सरकार के अनुमान के मुताबिक करीब 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. भगवान की कृपा से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, अन्यथा मरीजों के इलाज के लिए कोई चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं थी.

मेडिकल माफियाओं से साठगांठ

कोर्ट ने कहा, प्रथम दृष्टया यह देखने में आया है कि निजी मेडिकल माफियाओं और एसआरएन अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच साठगांठ है, जिससे इसका ढांचा और कार्य स्थिति पंगु हो गई है. कोर्ट ने प्रयागराज के जनप्रतिनिधियों को भी यह कहते हुए फटकार लगाई कि वे यहां के नागरिकों के कल्याण में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं.

टीम गठित करने का निर्देश

न्यायाधीश ने कहा कि उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में प्रयागराज से मंत्री हैं, लेकिन उन्होंने इस अस्पताल की बिगड़ती हालत पर कोई ध्यान नहीं दिया है. कोर्ट ने जिला मजिस्ट्रेट को अधिकारियों की एक टीम गठित करने का भी निर्देश दिया जो इस मेडिकल कॉलेज के उन प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, रीडर और प्रवक्ता पर नजर रखेंगे जो निजी प्रैक्टिस में संलिप्त हैं. कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 29 मई की तारीख तय की है.

About admin

admin

Check Also

जौनपुर के बयालसी महाविद्यालय में बीपीएड परीक्षा के दौरान पांच लोगों को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया. ये सभी “मुन्नाभाई” कूटरचित दस्तावेजों के साथ परीक्षा देने आए थे.

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दूसरे के स्थान पर बीपीएड की परीक्षा दे रहे पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *