Breaking News

अलीगढ़ : एक महिला ने अपने देवर प्रेमी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या, पुलिस ने हत्यारोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। थाना गंगीरी क्षेत्र के गांव नगला हिमाचल में एक महिला ने  अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मामला 17 जून की रात का है, जब गांव निवासी ट्रक ड्राइवर ऋषि कुमार की हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी ललिता के अपने पति के चचेरे भाई नीरेश से शादी से पहले से ही अवैध संबंध थे। पति ऋषि को जब इस बात की जानकारी हुई तो पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगे। इसी बीच दोनों ने मिलकर ऋषि को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

पति की हत्या के आरोप में महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार

एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि 17 जून की रात आरोपी नीरेश ऋषि को शराब पिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया और अगले दिन सुबह उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को जब मामले की जानकारी हुई तो तीन टीमों का गठन कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी ललिता और आरोपी नीरेश को गिरफ्तार कर लिया है। अमृत जैन ने बताया कि जांच के बाद सामने आया है कि मृतक की पत्नी से आरोपी नीरेश के अवैध संबंध थे। घटना वाले दिन ललिता आरोपी के घर भी गई थी। दोनों ने घर से भाकर कहीं अन्य जगहों पर रहने का प्लान बनाया था।

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का किया पर्दाफाश

एसपी ग्रामीण ने बताया कि, तीनों टीमों ने बेहतरीन काम करते हुए 24 घंटे के अंदर वारदात का खुलासा कर दिया। मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी जो रिश्ते में देवर भी है, दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग और अवैध संबंधों की वजह से हुआ है। ये घटना एक बार फिर साबित करती है कि जब प्यार अंधा हो जाए और रिश्ते गिर जाएं, तो नतीजा सिर्फ बर्बादी होता है।

About admin

admin

Check Also

राजधानी दिल्ली के वेलकम इलाके में आज एक चार मंजिला इमारत ढहने से मलबे में दबने से 2 लोगों की मौत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार सुबह चार मंजिला इमारत ढह गई जिसमें 2 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *