ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार (10 दिसंबर, 2024) को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से दिल्ली में उनके ऑफिस में मुलाकात की है. इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के मालेगांव से विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी और एआईएमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील भी मौजूद रहे.
इस मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की और उन्हें मालेगांव के पावरलूम उद्योग की समस्याओं के बारे में जानकारी दी, जिसमें 5 लाख यूनिट शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री से मालेगांव का दौरा करने का भी अनुरोध किया.”
गिरिराज सिंह ने दिया समस्या का समाधान निकालने का भरोसा
उन्होंने आगे कहा, “प्रतिनिधिमंडल में मालेगांव विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी, एआईएमआईएम महाराष्ट्र के अध्यक्ष इम्तियाज जलील और एडवोकेट मोमिन मुजीब अहमद शामिल थे. मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे समस्याओं पर गौर करेंगे और उन्हें हल करने का प्रयास करेंगे.”
मालेगांव सीट पर मिली थी एआईएमआईएम उम्मीदवार को जीत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में मालेगांव सेंट्रल सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार मुफ्ती इस्माइल कासमी को जीत मिली थी. मुफ़्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक ने मालेगांव सेंट्रल सीट पर 109,653 वोटों के साथ जीत हासिल की. उन्होंने महाराष्ट्र के इंडियन सेक्युलर असेंबली के आसिफ शेख रशीद को हराया, जिन्हें 109,491 वोट मिले और समाजवादी पार्टी के शान-ए-हिंद निहाल अहमद को हराया, जिन्हें केवल 9,624 वोट मिले.
RB News World Latest News