Breaking News

Ahmedabad: अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में उपद्रवी तत्वों का आतंक दिखा था. अब पुलिस ने नाबालिग समेत 14 हमलावरों को गिरफ्तार कर बदमाशों का जुलूस निकाला.

Ahmedabad News: अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में 13 मार्च गुरुवार की रात सड़क पर उपद्रवी तत्वों का आतंक दिखा था. राहगीरों पर रॉड से हमला और वाहनों में तोड़फोड़ करने की घटना सामने आई थी. अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नाबालिग समेत 14 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकाला.

जुलूस को बदमाशों की करतूत का गवाह रहे लोगों ने भी देखा. पुलिस की टीम ने बदमाशों पर डंडे भी बरसाए. बदमाश पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते नजर आए.

कार्रवाई के बाद अहमदाबाद पुलिस की प्रशंसा हो रही है. लोगों ने पुलिस की पिटाई और जुलूस को वैध ठहराया है. बदमाशों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है बदमाश को सड़क के बीच लाया जाता है. आसपास लोगों की भीड़ मौजूद होती है. पुलिस दनादन बदमाशों पर लाठी बरसाना शुरू कर देती है. बदमाश दर्द से कराह उठते हैं. पुलिस ने आतंक मचाने वालों की घर के बाहर सड़क पर डंडों से पिटाई की.

 

पुलिस ने पिटाई के बाद निकाला जुलूस

बदमाशों के उपद्रव से लोगों में भयंकर गुस्सा था. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की सराहना हो रही है. पुलिस के मुताबिक कारोबारी प्रतिद्वंदिता में वारदात हुई थी. फूड स्टॉल लगाने को लेकर पंकज भावसार और संग्राम सिकरवार के बीच विवाद चल रहा था.

उपद्रवी तत्वों को आतंक की मिली सजा

बताया गया कि पंकज भावसार ने साथियों को संग्राम सिकरवार पर हमला करने के लिए भेजा. संग्राम सिकरवार के नहीं मिलने पर 20 लोगों की भीड़ उग्र हो गई. आरोप है कि हमलावरों ने वाहन चालक पर हमला कर दिया. हमलावर तलवार और डंडों से लैस थे. अन्य गांड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया. सरेराह उपद्रव से मौके पर लोगों में दहशत फैल गई थी.

About admin

admin

Check Also

अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही वह भारतीय छात्रा का वीजा “हिंसा और आतंकवाद की वकालत” करने और हमास समर्थित गतिविधियों में शामिल होने के कारण रद्द कर दिया गया

Indian Student VISA: अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही वह भारतीय छात्रा स्वदेश लौट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *