बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इस समय सबसे ज्यादा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में की जा रही वोटर अधिकार यात्रा का जिक्र किया जा रहा है. इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी आमजन को यह बताने की कोशिश में जुटे हुए हैं कि उनका वोट चोरी किया जा रहा है.
बिहार में कराए गए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद वोट चोरी का मुद्दा कांग्रेस और आरजेडी जोर-शोर से उठा रही है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि सरकार धीरे-धीरे नागरिकों के अधिकार छीनने पर तुली हुई है. वह पहले वोट, फिर राशन कार्ड और उसके बाद जमीन पर कब्जा करेगी. कांग्रेस नेता नीतीश कुमार के नेतत्व वाली बिहार सरकार को घेरने के लिए नई तरीके से रणनीति अपनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार तर्ज पर चल रहे हैं.
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदाताओं को सावधान किया था. उनका कहना था कि कांग्रेस आपकी भैंसें छीन लेगी. अगर आपके पास दो भैंसें हैं, तो कांग्रेस लोकसभा चुनाव जीतने पर एक छीन लेगी. आप अपने बच्चे के लिए सिर्फ एक भैंस ही छोड़ पाएंगे. यही नहीं, पीएम मोदी ने महिलाओं को सतर्क किया था कि कांग्रेस सरकार आने पर वह मंगलसूत्र छीनेगी. अब राहुल गांधी की बहन और केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी पीएम मोदी के लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए बयान को वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होते समय याद दिला रही हैं.
राहुल और प्रियंका का एक सुर
प्रियंका गांधी सुपौल में वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुई थीं. उन्होंने आमजन से पीएम मोदी को लेकर कहा, ‘लोकसभा चुनाव में कह रहे थे, कांग्रेस आपकी भैंस चुरा लेगी, लेकिन ये खुद आपका वोट चुरा रहे हैं. इन्होंने आपके रोजगार चुराए, आपके PSUs चुराए, अब आप अपना वोट चुराने मत दीजिए. अपने अधिकार, अपने पहचान की चोरी मत होने दीजिए.’
वहीं, राहुल गांधी मतदाताओं तक ये मैसेज पहुंचा रहे हैं कि वह किसी भी तरह से उनका वोट चोरी नहीं होने देंगे. वे जनता के दिमाग में चुनाव से पहले यह बैठाने की कोशिश में हैं कि बीजेपी पहले वोट तो ले लेगी लेकिन उसके बाद राशन कार्ड लेगी और फिर आधार कार्ड भी छीन लेगी. राहुल उसी तरह का दावा कर रहे हैं जैसे पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भैंस चोरी से लेकर मंगलसूत्र चोरी करने की बात कही थी.
राहुल गांधी क्या-क्या लगा रहे हैं आरोप?
राहुल ने कहा, ‘बीजेपी और चुनाव आयोग बिहार में ‘वोट चोरी’ करने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए यहां ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली है. बीजेपी और चुनाव आयोग ये जान लें कि बिहार की जनता जागरूक है, वो इन्हें ‘वोट चोरी’ करने नहीं देगी. बिहार ने अपनी पूरी ताकत ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में डाल दी है. आज यहां का बच्चा-बच्चा ये कह रहा है कि नरेंद्र मोदी ‘वोट चोरी’ करते हैं. कर्नाटक में हमने सबूत के साथ दिखाया है कि बीजेपी ने ‘वोट चोरी’ की है. बीजेपी के लोग ध्यान से सुन लें, हमने अभी सिर्फ एक विधानसभा का सबूत दिया है. आने वाले समय में हम लोकसभा, हरियाणा और बाकी प्रदेशों में भी ‘वोट चोरी’ का सबूत देंगे. हम ये साबित कर देंगे कि बीजेपी-आरएसएस वोट चोरी कर ही चुनाव जीतते हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘बाबा साहेब ने हमें जो संविधान दिया है, वो एक पवित्र किताब है. इसमें हमारे देश की सोच है, विचारधारा है. संविधान ने ही दलितों को सम्मान और स्वाभिमान से जीने का अधिकार दिया है, लेकिन बीजेपी के लोग ये अधिकार आपसे छीनना चाहते हैं. बिहार में जो 65 लाख वोट कटे हैं, उनमें दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, गरीबों के नाम हैं, अमीरों का नाम नहीं है. बीजेपी आपकी आवाज को दबाना चाहती है, लेकिन मैं ये साफ कह दूं कि हम आपके साथ खड़े हैं, इन्हें आपकी आवाज दबाने नहीं देंगे.’