Agra Crime:-
आगरा में बरहन थाना क्षेत्र के आंवलखेड़ा में बुद्ध कथा पंडाल में सो रहे एक युवक की सोमवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के चाचा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
आंवलखेड़ा क्षेत्र में चल रही बुद्ध कथा पंडाल के समीप 24 वर्षीय राजाबाबू सो रहा था। सोमवार देर रात को गोली की आवाज सुनकर पास में सो रहे लोग जाग गए। देखा तो राजा बाबू लहूलुहान हालत में पड़ा था। यह देख लोगों में कोहराम मच गया। आसपास के लोग भी जमा हो गए। तत्काल घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर एसीपी एत्मादपुर सुकन्या शर्मा भी पुलिस बल के साथ पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएं। डॉग स्क्वॉड भी पहुंची। एसीपी, सुकन्या शर्मा ने इस बारे में कहा कि फिलहाल वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मृतक के पास में सो रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया है।
शव देखकर परिवार में मचा कोहराम
मंगलवार दोपहर करीब चार बजे पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो परिजनों में चीत्कार मच गया। परिवार में मातम छा गया। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शव आने से पहले ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सपा और आजाद समाज पार्टी के नेता भी गांव पहुंचे ।
घर में अकेला था कमाने वाला
राजाबाबू के पिता जय चंद की मौत चार वर्ष पूर्व हो चुकी है। वह घर में अकेला कमाने वाला था। उसका छोटा भाई रोहित 15 वर्ष का है। तीन बहनों में एक की शादी हो चुकी है। दो बहनें निर्देश व किरण गुड़गांव में प्राइवेट नौकरी करती है। मृतक के चाचा अजय चन्द्र ने मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष बरहन राजीव कुमार सिह ने बताया कि मृतक के चाचा अजय चन्द्र की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
तीन घंटे तक पंडाल में रखा रहा शव
पीडित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर तीन घंटे पंडाल में शव रखा रहा। परिजनों की मांग थी कि मृतक घर में इकलौता आय का स्रोत था। अब परिवार की स्थिति खराब हो जाएगी। परिजनों की मांग थी कि एसडीएम को घटनास्थल पर बुलाया जाए।
पुलिस और प्रशासन ने दिया मदद का भरोसा
शाम को घटनास्थल पर उपजिलाधिकारी दिव्या सिंह और एसीपी सुकन्या शर्मा पहुंची। उन्होंने पीडित परिजनों को समझाया। उपजिलाधिकारी दिव्या सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी प्रावधान होगा है उसके तहत हर सम्भव आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी