Breaking News

अयोध्या के राम मंदिर को धमकी दिए जाने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने धमकी देने वाले को लिया आड़े हाथ, जानिए क्या कहा? राम मंदिर के परिसर की सुरक्षा और भी ज्यादा बढ़ा दी गई है।

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने अयोध्या में राम मंदिर को निशाना बनाने की धमकी देने वाले आतंकी को आड़े हाथ लिया। वीएचपी नेता आलोक कुमार ने मंगलवार को कहा कि कोई भी व्यक्ति मंदिर को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है। विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि भारत इस तरह के किसी भी खतरे से दृढ़ता से निपटने के लिए पर्याप्त रूप से ‘शक्तिशाली और मजबूत’ है।

लोगों से शांत रहने का आह्वान

उन्होंने आतंकी द्वारा इस तरह की धमकी दिए जाने के मद्देनजर लोगों से शांत रहने का आह्वान किया। वीएचपी के नेता आलोक कुमार ने कहा, ‘हमने देखा है कि कुख्यात आतंकवादी सोशल मीडिया पर धमकी दे रहा है कि वह राम मंदिर को नुकसान पहुंचाएगा।’

मानसिक रूप से विक्षिप्त है

उन्होंने कहा, ‘वाहेगुरु जी का सच्चा अनुयायी ऐसा कहने और ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकता।’ कुमार ने कहा कि हिंदू और सिख समुदाय के सदस्यों के बीच जिस तरह के सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। उसे देखते हुए केवल ‘मानसिक रूप से विक्षिप्त’ व्यक्ति या ‘किसी विदेशी शक्ति का किराए का एजेंट’ ही इस तरह के कृत्यों में शामिल होने के बारे में सोच सकता है।

मृत्युदंड का सामना करने के लिए रहे तैयार

आलोक कुमार ने कहा, ‘हम इस तरह की धमकियों की निंदा करते हैं। मैं यह भी कहना चाहता हूं कि हमें इसकी परवाह नहीं है। भारत शक्तिशाली और मजबूत है। राम मंदिर को नुकसान पहुंचाने के लिए आने वाले को भारतीय कानून के प्रावधानों के तहत मृत्युदंड का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।’

कोई भी राम मंदिर को नहीं पहुंचा सकता नुकसान

विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, ‘कोई भी राम मंदिर को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है। इस तरह के बयानों से हिंदू और सिख समुदायों के बीच दरार पैदा करने की सभी कोशिशें विफल होंगी।’

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *