बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद वहां जमकर हिंसा हो रही है. बांग्लादेश में हिंसा और तख्तापलट के बाद पाकिस्तान को भी अब हिंसा और आराजकता का भय सता रहा है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने गुरुवार को अराजकता पैदा करने के प्रयासों के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी. सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान की सेना देश में आराजकता पैदा पैदा करने वाले कदम को विफल कर देगा और राष्ट्रीय अखंडता की रक्षा करेगा.
बांग्लादेश में हिंसा और तख्तापलट के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में भी हिंसा की आशंका जतायी गई है. पाकिस्तान की स्थिति की तुलना बांग्लादेश से की गई है. बांग्लादेश में हिंसक छात्र आंदोलन के बाद शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट कर दिया गया है और वहां मोहम्मद युनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार का गठन हुआ है.
बता दें कि हाल में शेख हसीना ने चुनाव में जीतकर बांग्लादेश में सरकार का गठन किया था, लेकिन हिंसक विद्रोह के सामने शेख हसीना को झुकना पड़ा. उन्होंने पीएम पद से इस्तीफा दिया और फिलहाल भारत में शरण ले रखी है.
अराजकता के खिलाफ सेना प्रमुख ने दी चेतावनी
सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने जनरल मुनीर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगर कोई पाकिस्तान में अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो उनको हम लोगों का सामना करना पड़ेगा. कोई भी पाकिस्तान को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है.
जनरल मुनीर ने मौलवियों से समाज में उग्रवाद या भेदभाव के बजाय सहिष्णुता और एकता को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि उन्हें समाज में संयम वापस लाना चाहिए और दुनिया में भ्रष्टाचार को खारिज करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया देश में अराजकता और संशय का वातावरण फैला रहा है.
कश्मीर को लेकर सेना प्रमुख ने कही ये बात
जनरल मुनीर ने इस्लामी शरिया और संविधान के सिद्धांतों की वकालत करते हुए कहा कि धर्म में कोई जबरदस्ती नहीं है, लेकिन अपराधियों को नहीं छोड़ा जाएगा.
जनरल मुनीर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने अफगान शरणार्थियों को लंबे समय से सहायता प्रदान की है और काबुल से पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाए रखने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि वे लोग अफगान तालिबान को समझा रहे हैं कि वे अपने पड़ोसी का विरोध नहीं करें.
जनरल मुनीर ने कश्मीर मुद्दे का भी जिक्र किया और कहा कि यह विवाद पाकिस्तान और भारत के बीच एक अधूरा एजेंडा है.