Breaking News

AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उपचुनावों में मिली जीत के बाद पंजाब और गुजरात के पार्टी नेताओं से मुलाकात कर विधायक बनने की बधाई दी, इस बार 100 पार तो करना चाहिए

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उपचुनावों में मिली जीत के बाद पंजाब और गुजरात के पार्टी नेताओं से बुधवार 25 जून को मुलाकात की. उन्होंने लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में जीते संजीव अरोड़ा को विधायक बनने की बधाई दी. पंजाब के सीएम भगवंत मान को भी इस जीत के लिए बधाई दी. साथ ही उन्होंने 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव पर बड़ा बयान दिया.

इस बार 100 पार तो करना ही चाहिए- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दो साल के बाद पंजाब का चुनाव है. तीन साल हो गए पंजाब में सरकार चलाते हुए. अक्सर कहा जाता है कि तीन साल सरकार चलाने के बाद एंटी इनकंबेसी आ जाती है. लेकिन जिस मार्जिन से संजीव अरोड़ा जीते हैं मानो वो प्रो इनकंबेसी है. लोग पिछली बार से ज्यादा समर्थन देने जा रहे हैं. मैं मान साहब को बहुत बहुत बधाई देना चाहता हूं जिस तरह से पंजाब की सरकार काम कर रही है. ऐसा लगता है कि पिछली बार 92 सीटें आई थीं. इस बार 100 पार तो करनी ही चाहिए.”

‘आम आदमी पार्टी राजनीत को साफ करने आई है’

आप नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी राजनीति में लंबी लकीर खींचने के लिए आई है. राजनीति को साफ करने आई है. इस देश की जनता साफ सुथरी राजनीति चाहती है.

पंजाब में नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा- केजरीवाल

इसके आगे उन्होंने कहा, “पंजाब में नशे के खिलाफ जो युद्ध छेड़ा गया है, मैं समझता हूं जितना आशीर्वाद हमें गांव-गांव से, छोटे परिवार से मिल रहा है, जिनके बच्चे नशे के अंदर डूब गए थे, वो नशे से बाहर आ रहे हैं. वही आशीर्वाद हमें तरक्की देता है. ऐसा नहीं है कि पूरे देश में केवल पंजाब में नशा है. दिल्ली, हरियाणा, गोवा, गुजरात और देश में कहीं चले जाएं बहुत नशा बिक रहा है. लेकिन जिस किस्म की नशे पर चोट पंजाब में अंदर पड़ रही है, चाहे कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो, मैसेज ये है कि उसको बख्शा नहीं जाएगा. अगर आप नशे के तस्कर हो तो आपको किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.”

About admin

admin

Check Also

सपा सांसद इकरा हसन ने दुर्व्यवहार करने वाले एडीएम को पद से हटाने और कार्रवाई की मांग कर कहा कि एडीएम का बर्ताव ठीक नहीं, जांच के आदेश दिए

कैराना लोकसभा सीट से सपा सांसद इकरा हसन ने दुर्व्यवहार करने वाले एडीएम संतोष बहादुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *