Breaking News

हमास और हिजबुल्लाह की बर्बादी के बाद अब यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर हमला करने की चेतावनी दी

दुबई (संयुक्त अरब अमीरात): हमास और हिजबुल्लाह के बाद अब यमन के हूती विद्रोहियों ने भी इजरायल से पंगा लेना शुरू कर दिया है। यमन के हूतियों ने बुधवार सुबह इजरायल पर हमले की धमकी दी है। इससे पहले हमास और हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर हमला करके अपनी बर्बादी की तस्वीरें देख चुके हैं। अब यमन के हूतियों ने चेतावनी दी कि गाजा पट्टी में भेजी जाने वाली सहायता सामग्री को रोकने की वजह से पश्चिम एशिया के जलक्षेत्र से गुजरने वाले इजरायली जहाजों को निशाना बनाया जाएगा।

विद्रोहियों ने गाजा पट्टी को सहायता सामग्री भेजने पर लगाई गई रोक को हटाने के लिए इजराइल को चार दिन का वक्त दिया था। इसके बाद हूती के मानवीय संचालन समन्वय केंद्र ने यह बयान जारी कर इजरायली पोतों को निशाना बनाने की धमकी दी है।

इजरायल की जहाजों पर हमले की चेतावनी

हूतियों के बयान में कहा गया है, ‘‘हम आशा करते हैं कि यह समझा जाएगा कि (हूती सेना) द्वारा की गई कार्रवाई। उत्पीड़ित फिलस्तीनी लोगों के प्रति धार्मिक, मानवीय और नैतिक जिम्मेदारी की गहरी भावना से उपजी है और इसका उद्देश्य इजराइली अतिक्रमणकारी इकाई पर गाजा पट्टी की क्रॉसिंग को फिर से खोलने और खाद्य एवं चिकित्सा आपूर्ति सहित सहायता सामग्री के प्रवेश की अनुमति देने के लिए दबाव डालना है।’’ इसने कहा कि जहाजों को लाल सागर, अदन की खाड़ी, बाब अल-मंदेब जलडमरूमध्य और अरब सागर में निशाना बनाया जाएगा। (एपी)

About admin

admin

Check Also

उत्तर प्रदेश: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने होली मिलन समारोह में विपक्ष पर निशाना साध कहा कि कुछ लोग साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने गुरुवार को गोरखपुर में होली मिलन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *