Breaking News

गोरखपुर में आम आदमी पार्टी के एक नेता की पीट-पीटकर हत्या के बाद परिजनों ने हंगामा किया, पुलिस से धक्का-मुक्की में पुलिसकर्मी भी घायल

गोरखपुर: जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के मैरीगोल्ड हॉस्पिटल में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान आम आदमी पार्टी (आप) के नेता के रूप में की गई है। युवक की मौत के बाद दोपहर करीब 1 बजे इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों के साथ मोहल्ले के लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान हंगामा देख पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी, जहां भीड़ और पुलिस फोर्स के बीच धक्कामुक्की शुरू हो गई।

पुलिस और भीड़ के बीच हुई धक्का-मुक्की

पुलिस मामला शांत कराने के लिए लोगों को समझाती रही। इसके बावजूद लोग नहीं माने तो शव को कब्जे में लेकर उसे एम्बुलेंस में पोस्टमॉर्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजने लगी। शव को बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजे जाने के दौरान सैकड़ों की भीड़ और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। इस दौरान गोरखनाथ थाने के इंस्पेक्टर शशिभूषण राय का सिर फट गया। इसके बाद पुलिस ने भी बल का प्रयोग किया। पुलिस ने शव को बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजवा दिया।

बकाया मांगने को लेकर हुई मारपीट

दरअसल, गोरखनाथ क्षेत्र में रामपुर नयागांव निवासी कुंजबिहारी निषाद बिल्डिंग मैटेरियल के कारोबारी थे। बताया जा रहा है कि वे वार्ड नंबर 14 राजेंद्र प्रसाद नगर से आम आदमी पार्टी से पार्षद का चुनाव भी लड़े थे। मोहल्ले में ही अभिषेक पांडेय के घर निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमे कुंजबिहारी ने बालू, गिट्टी गिराया था। 23 अगस्त की शाम के समय कुंजबिहारी अपने साले के साथ अभिषेक के घर पर बकाया 50 हजार रुपये मांगने गए थे। इस दौरान अभिषेक ने अपने 10-12 साथियों के साथ मिलकर कुंजबिहारी और उनके साले पर हमला बोल दिया।

अस्पताल में हुई मौत

रॉड, पटरा और हथियार से दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया, इसमें कुंजबिहारी और उनका साला दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने दोनों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मौत से पहले घायल अवस्था में कुंजबिहारी की ओर से दी गई तहरीर में गोरखनाथ थाने की पुलिस ने अभिषेक पांडेय, हिमाचल पांडेय और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया था।

About Manish Shukla

Check Also

कौशांबी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, एक महिला और तीन युवक आपत्तिजनक हालत में सामने आने के बाद हड़कंप

उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *