गाजियाबाद के एसोटेक सोसाइटी में एक बड़ी अनहोनी टल गई। दरअसल यहां एसोटेक सोसाइटी की लिफ्ट में स्कूली बच्चे फंस गए। लिफ्ट फंसने के कारण बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। लिफ्ट का गेट काफी देर तक बंद रहा। इसके बाद जैसे-तैसे करके बच्चों को काफी देर बाद रेस्क्यू किया गया। बता दें कि सोसाइट लिफ्ट एक्ट में रजिस्टर है। एसोटेक सोसाइटी के लिफ्ट की एएमसी एक्सपायर हो चुकी है। इसी तरह की एक घटना 23 जून को भी देखने को मिली थी, जब 23 जून को भी इसी सोसाइटी की लिफ्ट में एक परिवार फंसा था। सोसाइटी की तरफ से इस मामले में पुलिस को शिकायत भी दी गई थी। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बता दें कि इससे पहले ग्रेटर नोएडा में एक आवासीय इमारत की लिफ्ट में पालतू कुत्ते को नहीं लाने का अनुरोध करने वाले नाबालिग लड़के को लिफ्ट से बाहर खींचकर उससे दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक महिला को हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह घटना बुधवार को गौर सिटी 2 की 12वीं एवेन्यू सोसायटी में हुई। उन्होंने कहा कि घटना का एक वीडियो बृहस्पतिवार को वायरल हुआ। वीडियो में महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ सोसायटी की लिफ्ट में प्रवेश करती दिख रही है।
वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने लिया एक्शन
वीडियो में दिख रहा था कि जब लिफ्ट में मौजूद एक नाबालिग लड़के ने कुत्ते को लाने का विरोध किया तो महिला उस लड़के को लिफ्ट से बाहर खींचकर उसके साथ दुर्व्यवहार करती है। वीडियो में डरा हुआ लड़का महिला से अनुरोध करता दिख रहा है, लेकिन उसने उसके अनुरोध को नजरअंदाज करके उसे लिफ्ट से बाहर खींच लिया। पुलिस ने बताया कि महिला के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे हिरासत में लिया गया है। घटना के वीडियो को देखकर सोसायटी के लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।