उत्तर प्रदेश के संभल में कुएं और मंदिरों की तलाश अभी पूरी भी नहीं हुई कि कानपुर के मुस्लिम इलाके में भी मंदिर और कुएं मिलने शुरू हो गए हैं. कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने इसके लिए विशेष अभियान शुरू किया है. इसी क्रम में एक कुआं और मंदिर बाबूपुरवा में मिला है. यहां मंदिर को तो चारो ओर से कवर कर लिया गया है, वहीं कुएं को पाटकर उसके ऊपर पक्का मकान बना लिया गया था.
अब नगर निगम ने मंदिर और कुएं पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी किया है. बता दें कि संभल के जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान दंगा भड़कने के बाद नगर निगम ने वहां अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था. इस अभियान के दौरान दर्जनों की संख्या में मंदिर और कुएं मिले थे. यह सभी अतिक्रमण की गिरफ्त में थे. डीएम संभल के निर्देश पर इन सभी को अतिक्रमणमुक्त कराया गया है. संभल में यह कार्रवाई चल ही रही है कि इसी तरह का अभियान कानपुर में भी शुरू हो गया है.
बाबूपुरवा में मिला मंदिर और कुआं
यहां भी अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन के दौरान मंदिर और कुएं निकलने शुरू हो गए हैं. इस अभियान का नेतृत्व खुद शहर की महापौर प्रमिला पांडेय कर रही हैं. इसी क्रम में मेयर के नेतृत्व में नगर निगम की टीम शनिवार को बाबूपुरवा पहुंची थी. यहां भी इस टीम ने एक प्राचीन मंदिर और कुएं का खुलासा किया है. मेयर के मुताबिक मंदिर की जमीन पर कब्जा करके चारो तरफ पक्के मकान बनाए गए हैं. इसी प्रकार कुएं की जमीन को पाटकर उसके ऊपर पक्का मकान बनाया गया है.
मंदिर में खस्ता हाल मिली मूर्तियां
यहां तक कि मंदिर में घुसने के रास्ते तक को बंद कर दिया गया है. ऐसे में सभी कब्जेदारों को नोटिस देकर उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है. मेयर के मुताबिक आसपास में पूछताछ के दौरान पता चला है कि रास्ता बंद होने और अतिक्रमण की वजह से यहां कई सालों से पूजा अर्चना भी नहीं हो रही थी. पूरी तरह से बदहाल हो चुके मंदिर में मूर्तियां तो मिली, लेकिन उनकी भी हालत खराब मिली हैं.
बता दें कि हाल ही में मुस्लिम धर्मगुरुओं और मेयर के बीच काफी विवाद हुआ था. दरअसल मेयर ने शहर में मंदिर खोजने का अभियान शुरू किया था, वहीं मुस्लिम धर्मगुरू इसका विरोध कर रहे थे. इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से कानपुर पुलिस कमिश्नर को पत्र भी लिखा गया था. इस विवाद में मेयर प्रमिला पांडेय ने साफ कर दिया था कि जब तक सभी 100 से ज्यादा मंदिरों से अतिक्रमण नहीं हटता, उनका अभियान जारी रहेगा