टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट समर्थकों के बीच में काफी गम का माहौल है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के संन्यास लेने का दौर यहाँ नहीं रुकेगा. ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारतीय वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौजूद 2 और दिग्गज खिलाड़ी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते है.
जडेजा और चहल भी ले सकते है संन्यास का फैसला
टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड में मौजूद दिग्गज खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल के लिए अब तक इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में हासिल करने के लिए कुछ मुकाम नहीं बचा है. ऐसे में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी आने वाले कुछ घंटो में इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है. अगर ऐसा करते है तो अचानक से टीम इंडिया (Team India) के टी20 फॉर्मेट से विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत 4 खिलाड़ियों का रिटायरमेंट हो जाएगा.
रवींद्र जडेजा के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में अब तक 74 मुक़ाबले खेले है. इन 74 मुक़ाबलों में रवींद्र जडेजा ने 21.45 की औसत से 515 रन बनाए है वहीं गेंदबाज़ी में रवींद्र जडेजा ने 74 मुक़ाबलों में 54 विकेट हासिल किए है. अपने 15 साल लंबे इंटरनेशनल टी20 करियर में रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम के लिए कई रोमांचक मुक़ाबले में जीत अर्जित करने में अहम भूमिका निभाई है.
युजवेंद्र चहल के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े
33 वर्षीय दिग्गज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी. युजवेंद्र चहल के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने टीम के लिए 80 टी20 मुक़ाबले में 96 विकेट हासिल किए है. युजवेंद्र चहल को बीते 1 वर्ष से टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. जिस वजह से युजवेंद्र चहल भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.