दिल्ली चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुरी तरह से घिरते नजर आ रहे हैं। अब उन पर राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल ने बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल, स्वाती मालीवाल ने पंजाब को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जहां भगवंत मान के नेतृत्व में ‘आप’ की सरकार है। मालीवाल ने कहा कि कुछ लोग पंजाब को निजी एटीएम समझने लगे हैं, जबकि पंजाब की जनता और विधायक इससे बेहद नाराज हैं।
स्वाती मालीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने करीबी आदमी विभव कुमार को भगवंत मान का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है, जिसे उन्होंने “गुंडा” करार दिया। मालीवाल ने यह भी कहा, “क्या पंजाब से लूटी गई रकम अब दिल्ली में आ रही है?” स्वाती मालीवाल ने कहा, “जब पंजाब ने अरविंद केजरीवाल को अपना जनादेश दिया था, तो उन्होंने पंजाब के लिए क्या किया?”
“पंजाब में भ्रष्टाचार का बोलबाला”
स्वाति मालीवाल ने कहा, “आज पंजाब में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। यहां जगह-जगह अवैध बालू खनन हो रहा है, ट्रांसफर और पोस्टिंग में भ्रष्टाचार हो रहा है। पंजाब के लोग और कई विधायक इस स्थिति से गुस्से में हैं।” उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में हार के बाद पंजाब में अपनी राजनीति को जिंदा रखने के लिए वहां जाने की योजना बना रहे हैं।”
पंजाब को लेकर अटकलें तेज
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ की शिकस्त के बाद पार्टी की पंजाब इकाई में असंतोष की अटकलें सामने आ रही हैं। कई राजनीति पार्टी के नेताओं का कहना है कि पंजाब में ‘आप’ की सरकार गिर सकती है। बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को दावा किया कि पंजाब में ‘आप’ की सरकार कभी भी गिर सकती है और अरविंद केजरीवाल फिर कभी चुनाव नहीं जीत पाएंगे।
इससे पहले कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दावा किया कि पंजाब में मध्यावधि चुनाव हो सकता है, क्योंकि दिल्ली में चुनावी हार के बाद अब ‘आप’ के विधायक बड़ी संख्या में पार्टी छोड़ देंगे। आप विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने के दावे वाली खबरों पर रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान लंबे समय से दिल्ली के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे उनके संपर्क में रहेंगे तो मुझे लगता है कि भविष्य में पंजाब को नुकसान होगा।’’
RB News World Latest News