शराब घोटाले के आरोप में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ED के बाद अब सीबीआई ने शिकंजा कसा है। राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के बाद कोर्ट ने केजरीवाल को 3 दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। अब 29 जून तक सीबीआई का दफ्तर ही केजरीवाल का नया ठिकाना होगा। सीबीआई को 29 जून शाम 7 बजे से पहले केजरीवाल को कोर्ट में पेश करना होगा। सीबीआई की टीम 29 जून तक केजरीवाल से शराब नीति से जुड़े सवालों को लेकर पूछताछ करेगी क्योंकि अब तक वह शराब नीति घोटाले से जुड़े सवालों को टालते आ रहे हैं। सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि वो केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती है। इसके अलावा, सीबीआई ने दावा किया कि जांच जारी है, जुलाई तक पूरी हो जाएगी। वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को रिमांड कुछ रियायत भी दी है।
